कांग्रेस महापौर ने भाजपा सरकार के खिलाफ दिया धरना:बोली कांग्रेस की नगर सरकार है, मेयर इन काउन्सिल में भेज प्रस्तावों पर भाजपा सरकार का अड़ंगा

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में विधानसभा चुनाव से पहले आक्रामक रुख अपना चुकी कांग्रेस ने गुरुवार को फूलबाग चौराहे पर धरना दिया, बता दें कि इस धरने का नेतृत्व नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने किया, उन्होंने आरोप लगाये कि ग्वालियर में चूँकि कांग्रेस की नगर सरकार है इसलिए मेयर इन काउन्सिल से पास होने वाले प्रस्तावों पर भाजपा शासित राज्य सरकार अड़ंगा लगा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ ग्वालियर की जनता के साथ ही नहीं एक महिला महापौर के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है।

हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता धरने में हुए शामिल

मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी तैयारी में हैं और सबका ध्यान अधिक से अधिक विकास कराने पर है लेकिन ग्वालियर में स्थिति थोड़ी अलग है, यहाँ महापौर कांग्रेस की है यानि नगर सरकार कांग्रेस की है और प्रदेश में सरकार भाजपा की है तो दोनों में विकास को लेकर रस्सा कशी चल रही है।

भारी पुलिस बल रहा मौजूद

कांग्रेस महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित सरकार के इशारे पर मेयर इन काउन्सिल से पास प्रस्तावों को नगर निगम परिषद् तक में पहुँचने नहीं दिया जाता उसमें सरकार अड़ंगे लगा रही है , भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि एक महिला महापौर अच्छा काम करे और शहर में विकास हो, इसलिए वे आज धरने पर हैं और जब तक जनता के साथ अन्याय होता रहेगा और वे सड़क पर उतरती रहेंगी।

महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि हमने जब चुनाव लड़ा था तब जनता से वादा किया था कि जल कर माफ़ करेंगे, गार्बेज शुल्क कम करेंगे, मैंने एमआईसी से इसे पास भी किया लेकिन भाजपा के लोग इसे नहीं चाहते इसलिए जनता की भलाई के काम में रोड़ा अटका रहे हैं।

महापौर के पति ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर चुनी गई, इसलिए भाजपा की सरकार ग्वालियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , जो संकल्प एम्आईसी पास कर रही है उसे परिषद् से स्वीकृति नहीं मिल रही, शहर का विकास रुका हुआ है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि व्यापारियों एवं आम जनता की मांग पर गार्बेज शुल्क को कम करने एवं बकाया जलकर माफ करने का प्रस्ताव एम.आई.सी ने कई महीनें पहले पास किये हैं, मगर नगर निगम अधिकारी जनहित से जुडे प्रस्तावों को परिषद में नहीं भेज रहे हैं। मेयर इन काॅउसिंल ने नगर निगम के दिवंगत महापौरों की प्रतिमायें लगाने का भी प्रस्ताव पास किया हैं, उसे भी लटका कर रखा गया हैं।

फुलबाग चौराहे पर आयोजित सांकेतिक धरने में शामिल कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ग्वालियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, महापौर ने नगर निगम कर्मचारियों को छठवां-सातवां वेतनमान देने के लिये महापौर ने कई बार अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा , मगर भाजपा सरकार के दबाब में प्रस्ताव नहीं दिया गया हैं। औद्योगिक ईकाईयों को सम्पतिकर के परिक्षेत्र तीन में शामिल करने एवं धार्मिक स्थलों पर सम्पतिकर टैक्स नहीं लगाये जाने का भी मेयर इन काॅउसिंल ने निर्णय लिया हैं, इस प्रस्ताव को रोक कर रखा गया है, इससे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट होता है। लेकिन अब कांग्रेस चुप नहीं रहेगी जनता की भलाई के लिए सड़क पर आन्दोलन करेगी।

Leave a comment