CM शिवराज ने ग्वालियर में गाया गाना:मेला ग्राउंड पर लाड़ली बहना सम्मेलन में कहा – कांग्रेस ने सरकार में आते ही बंद कर दी थी महिलाओं के लिए चल रही योजनाएं

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित लाड़नी बहना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मंच से लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा – कांग्रेस ने सरकार बनाते ही महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं को बंद कर दी थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फूलों का तारों का, सबका कहना है, लाखों करोड़ों में मेरी बहना है, गाना गाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मेला ग्राउंड पर आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम के दौरान भूअधिकार पत्र वितरण और 777 करोड़ के अलग – अलग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंच पर मौजूद रहे। वह ग्वालियर दौरे के दौरान नवनिर्मित 1 हजार बिस्तर के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में करीब 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान वह बेहटा में बघेल समाज के सम्मेलन, अचलेश्वर मंदिर पर जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी इन कार्यक्रम में शामिल हुए।

लाड़ली बहनों से करेंगे CM बात
CM चौहान मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 777 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें लगभग 185 करोड़ रूपए लागत के भूमिपूजन और लगभग 592 करोड़ रूपए लागत के लोकार्पण शामिल हैं। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिला हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ-साथ लाड़ली बहनाओं का सम्मान कर उनसे संवाद भी करेंगे।
हिंदी साहित्य भवन का भूमिपूजन, हजार बिस्तर अस्पताल का लोकापर्ण भी करेंगे
मुख्यमंत्री चौहान मेला मैदान पर आयोजित समारोह के बाद सिटी सेंटर क्षेत्र में पहुंचकर मध्य भारत हिन्दी साहित्य भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात अचलेश्वर मंदिर पर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद हजार बिस्तर अस्पताल और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण एवं निरीक्षण करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान इस कार्यक्रम के बाद विमानतल पहुंचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
CM के दौरे के लिए सुरक्षा चाक चौबंद
CM शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान शनिवार को शहर की किले बंदी कर दी गई है। सुबह से ही पुलिस के पांच सौ से ज्यादा जवान व अफसर मोर्चा संभाल लेंगे। एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड तक कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। वीवीआईपी रूट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। मेला ग्राउंड के रास्ते पर उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जो कार्यक्रम में जा रहे हैं।
सीएम के दौरे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई
ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्र तोमर के शनिवार के प्रस्तावित दौरे को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पेश की गई है, जिसमें इस दौरे की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए गए हैं।अधिवक्ता उमेश बोहरे के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह के दौरे को कई इवेंट में बांटा गया है। जिसमें करोड़ों रुपए खर्च होने का अनुमान है। एक हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण फिलहाल आधा अधूरा है उसका फर्श और टाइल्स कई जगह से उखड़ रही है वही इलाज के लिए लोगों को फिलहाल कोई सुविधा नहीं दी जा रही है कि किस बीमारी का इलाज कहां होगा, लोग नए और पुराने अस्पताल के बीच झूलते रहते हैं।

Leave a comment