लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवा का रुख मोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ छह घंटे के नगर प्रवास पर थे। मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान सभी वर्गों को साधने की कोशिश की। किंतु संगठन में चल रहे अंतर्विरोध के स्वर मुख्यमंत्री के कानों तक पहुंचे। चुनाव की बेला में संगठन में एकजुटता की बजाय खींचतान निसंदेह मुख्यमंत्री ने भी महसूस की होगी। विमानतल पर मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस से आए नेताओं के साथ भाजपा नेताओं ने भी अपना दर्द उनको सुनाया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिलाध्यक्ष को इशारे ही इशारे में कहा कि यह सब ठीक नहीं है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद बेगाने की तरह खड़े हुए हैं, जबकि उनके संसदीय क्षेत्र में यह लोकार्पण हो रहा है। सांसद एक दिन पहले भी कोर कमेटी की बैठक को लेकर नाराजगी जता चुके हैं।
सिंधिया ने जिलाध्यक्ष से कहा सबको साथ लेकर चलिए
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का शनिवार को विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दर्द फूट पड़ा। उनके सामने पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मदन कुशवाह, किशन मुदगल समेत कई नेताओं ने अपना दुखड़ा पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुनाया। उनसे कहा कि संगठन में उनकी उपेक्षा हो रही है। शहर और ग्रामीण के कार्यक्रमों में कोई पूछ परख नहीं हो रही है। इसके बाद सिंधिया सभी नाराज नेताओं को विमानतल पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री के पास ले गए और बोले कि इन नेताओं की बात सुनिए। उसके बाद सभी ने शिवराज सिंह को अपना दुखड़ा सुनाया। मुख्यमंत्री ने इन नेताओं को आश्वासन दिया कि आप लोग चिंता मत करो, मैं बात करता हूं। साथ ही सिंधिया ने जिलाध्याक्ष अभय चौधरी को बुलाकर कहा कि सब लोग आपकी शिकायत कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। आप सबको साथ लेकर चलिए ।
अपने ही संसदीय क्षेत्र में तीसरी पंक्ति में दिखे सांसद
एक हजार बिस्तर अस्पताल के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ बैठकर पूजन कर रहे थे। दूसरी पंक्ति में अधिकारी विराजमान थे। तीसरी पंक्ति में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर कलेक्टर के आगे बेगानों से खड़े नजर आए। यह फोटो कार्यकर्ता इंटरनेट पर सांसद के चेहरे को हाइलाइट कर प्रसािरत करके सवाल खड़े कर रहे हैं।
विमानतल पर हुई शिकायत के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जिन लोगों के नाम बताए हैं, वे सब लाड़ली बहना के कार्यक्रम में मौजूद हैं और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को एक हजार बिस्तर अस्पताल के लोकार्पण समारोह में पूरा सम्मान दिया गया है।
– अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष


