बीज निगम अध्यक्ष के सरकारी बंगले में हो रहा था बाल विवाह, रुकवाया

लोकमतसत्याग्रह/मुरार स्थित टप्पा तहसील के सामने स्थित पूर्व विधायक व बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के बंगला परिसर में मंगलवार को प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया। भाजपा के ही मछुआ कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इसके व्यवस्थापक थे। यहां दो जोड़ों का विवाह हो रहा था। महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन व पुलिस की टीम को जांच में पता चला कि एक जोड़े में लड़का 19 साल का है और लड़की कोई दस्तावेज नहीं दे सकी। दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां विवाह न करने का शपथ पत्र लेकर सात दिन में दस्तावेज पेश करने के लिए दिए।

पूर्व विधायक समाजसेवी संस्थाओं को अपना बंगला परिसर सहयोग करने के लिए देते हैं, लेकिन इस बार बाल विवाह की सूचना पर प्रशासन पहुंच गया। यहां बता दें, कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को एक शिकायत पहुंची थी, जिसमें बताया गया कि मुरार बारादरी पर पांच विवाह हो रहे हैं, जिसमें कुछ बाल विवाह हो सकते हैं। इस सूचना पर अपर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ राहुल पाठक को निर्देशित किया। यहां से चाइल्ड लाइन, पुलिस व विभाग की ज्वाइंट टीम भेजी तो टप्पा तहसील के सामने मुन्नालाल गोयल के बंगला परिसर में दो विवाह होते मिले। एक जोड़ा जो प्रजापति समाज का था, उनमें लड़के के दस्तावेज चेक किए तो वह 19 साल का पता चला और मौके पर लड़की खुद को 18 साल से ज्यादा बता रही थी, लेकिन मार्कशीट सहित उम्र का कोई प्रमाण नहीं दे सकी। स्कूल का पुराना आइकार्ड दिया, लेकिन वह मान्य नहीं था। अब बाल कल्याण समिति ने दस्तावेज मांगे हैं।

भाजपा के मछुआ कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जय बाथम ने बताया कि बबलू पाराशर की एक समिति है, जिनकी ओर से आयोजन किया जा रहा था। जय बाथम का कहना है कि दोनों की ओर से जो दस्तावेज आयोजक को दिए गए थे वह सही थे, लेकिन यहां जब प्रशासन की टीम को दस्तावेज दिए तो वह कम उम्र के पता चले। इस मामले में मौके पर कहा गया कि मेडिकल करा लें तो मना किया गया। मेडिकल में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Leave a comment