लोकमतसत्याग्रह/हुरावली पहाड़ी पर स्थित आरटीओ कार्यालय में बुधवार को लाइसेंस शाखा प्रभारी पर एजेंट ने हमला कर दिया। मौके पर शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए और मारपीट की। हमले में प्रभारी घायल हो गए। एजेंट अपने क्लाइंट का लाइसेंस बनवाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए कह रहा था लेकिन आरटीओ के न होने पर मना किया तो उसने हमला कर दिया। इस घटना से यह भी साफ है कि एजेंट व दलाल आरटीओ कार्यालय में हावी हैं। इस मामले में वीडियो भी बहुप्रसारित हुआ है। पुलिस जानकारी के अनुसार हरीशचंद्र आर्य निवासी तानसेन नगर आरटीओ कार्यालय में बाबू हैं और लाइसेंस शाखा का प्रभार है। दोपहर करीब तीन बजे आरटीओ आफिस का एजेंट रवि चौहान कार्यालय आया और क्लाइंट के लाइसेंस के लिए फोटो खिंचाने की जिद करने लगा। आरटीओ अवकाश के होने की जानकारी देने पर उसने हरीशचंद्र के साथ अभद्रता शुरू कर दी और मारपीट करने लग गया। बीचबचाव करने कर्मचारी भी आ गए तब जाकर मामला शांत हुआ। रवि चौहान पर पुलिस ने मारपीट व धमकाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हुरावली पहाड़ी पर स्थित आरटीओ कार्यालय में बुधवार को लाइसेंस शाखा प्रभारी पर एजेंट ने हमला कर दिया। मौके पर शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए और मारपीट की। हमले में प्रभारी घायल हो गए। एजेंट अपने क्लाइंट का लाइसेंस बनवाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए कह रहा था लेकिन आरटीओ के न होने पर मना किया तो उसने हमला कर दिया। इस घटना से यह भी साफ है कि एजेंट व दलाल आरटीओ कार्यालय में हावी हैं। इस मामले में वीडियो भी बहुप्रसारित हुआ है। पुलिस जानकारी के अनुसार हरीशचंद्र आर्य निवासी तानसेन नगर आरटीओ कार्यालय में बाबू हैं और लाइसेंस शाखा का प्रभार है। दोपहर करीब तीन बजे आरटीओ आफिस का एजेंट रवि चौहान कार्यालय आया और क्लाइंट के लाइसेंस के लिए फोटो खिंचाने की जिद करने लगा। आरटीओ अवकाश के होने की जानकारी देने पर उसने हरीशचंद्र के साथ अभद्रता शुरू कर दी और मारपीट करने लग गया। बीचबचाव करने कर्मचारी भी आ गए तब जाकर मामला शांत हुआ। रवि चौहान पर पुलिस ने मारपीट व धमकाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


