कम टाइम में अच्छा रिटर्न पाने यूथ ने पकड़ी शेयर मार्केट की राह

लोकमतसत्याग्रह/नौकरी और व्यापार के साथ साथ अतिरिक्त आय करने के लिए शहर के युवा शेयर बाजार का विकल्प चुन रहे हैं। कम समय में अच्छा रिटर्न मिले इसे लेकर वे शेयर बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं। वे यह भी मानते हैं, शेयर बाजार जोखिमों से भरा है, लेकिन युवा इन जोखिमों के बीच अच्छा रिटर्न भी पा रहे हैं। खास बात यह है कि जिन्हें शेयर बाजार की जानकारी है वह तो खुद से इक्यूटी मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे हैं। जिन्हें शेयर बाजार की ए, बी, सी, डी भी नहीं आती उन्हें ट्रेडर्स ट्रेडिंग का काम भी सिखा रहे हैं। ऐसे युवाओं को ब्लूचिप, मिडकैप व स्माल कैप कंपनियों की जानकारी के साथ पैनी कंपिनयों के बारे में भी बारीकी से बताया जा रहा है, जिससे बाजार के जोखिमों से बच सकें। जिन युवाओं ने शेयर मार्केट को साइट बिजनेस माना है वे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं। विषय विशेषज्ञ देवकी बताती हैं कि युवा शेयर बाजार में 25 हजार का निवेश कर महीने में चार से पांच हजार रुपये तक कमा लेते हैं।

वायदा बाजार नुकसानदायक

नए निवेश को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। शेयर बाजार में पिछले 20 साल से काम कर रहे संजीव गर्ग बताते हैं कि काम शुरू करने से पहले संबंधित शेयर बाजार की जानकारी होना जरूरी है। जैसे वायदा बाजार में नए निवेशक को कभी काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस दिन शेयर खरीदा उसी दिन उसे बेचना होता है। इसमें जोखिम होने की आशंका अधिक होती है। निजी व छोटे निवेशक इक्यूटी में जाएं और डायवर्सीफाइड पोर्ट फोलियो तैयार करें। इसमें निवेश की अवधि तीन से पांच साल हो तो अच्छा रिटर्न मिलता है। यदि शेयर गिरता है तो घबराएं नहीं, बल्कि निवेश बढ़ाएं।

पैनी स्टाक लेने से बचें

विशेषज्ञों के अनुसार युवाओं को पैनी स्टाक लेने से बचना चाहिए, क्योंकि पैनी स्टाक में वे कंपनियां होती हैं, जो कागजों में चल रही होती हैंद्ध इनके शेयर की कीमत 50 पैसा से लेकर दो और पांच रुपये तक होती है। अक्सर ये कंपनियां डूब जाती हैं और नुकसान युवाओं को उठाना पड़ता है, इसलिए लालच में इन कंपनियों से दूर रहना चाहिए। ट्रेडिंग का काम करने वाली देवकी बताती हैं कि ब्लूचिप कंपिनियों के वे शेयर खरीदें, जिनका दाम 100 रुपये से कम है। जैसे पीएनबी, सिटी बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया आदि। इनके शेयर 50 व 100 रुपये से कम हैं। इसके अलावा मिडकैप या स्माल कैप वाली कंपनियों के शेयर आपको लाभ देते हैं। इस बात को आज के युवा भलीभांति समझते हैं, इसलिए वह रिटर्न भी अच्छा ले रहे हैं।

एसआइपी अच्छा विकल्प

मार्केट ऊपर है, इस वक्त एसआइपी ले सकते हैं। इसमें थोड़े थोड़े से शेयर खरीद कर अच्छा मुनाफ कमा सकते हैं, क्योंकि जब आप बढ़े हुए दाम पर शेयर खरीदते हैं और दाम कम हैं तो आप खरीदारी कर सकते हैं। इससे आपका जोखिम कम होता है। जब शेयर का दाम बढ़ेगा तो कम दाम पर खरीदे गए शेयर आपको अच्छा मुनाफा देकर जाते हैं।

इनका कहना है

मैंने पांच महीने पहले 20 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश किया था। पिछले पांच महीने में धीरे धीरे कर अभी तक पौने दो लाख रुपये निवेश कर चुका हूं। अभी मेरे शेयर की वैल्यू ढाई लाख रुपये है। यदि आज की तारीख में सभी शेयर बेचता हूं तो 50 हजार रुपये का फायदा होता है, लेकिन मैं लंबे समय के लिए निवेश करके चल रहा हूं, जिससे मुझे और अधिक फायदा हो। यह मार्केट हड़बड़ाहट का नहीं, बल्कि शांति से काम करने का साइड बिजनेस है।

विवेक गुप्ता

मुझे शेयर बाजार की जानकारी नहीं है, लेकिन मैंने एक महीने पहले 50 हजार रुपये का निवेश किया। दो महीने में मुझे छह हजार रुपये का लाभ हुआ है। ट्रेडिंग का काम ट्रेडर्स द्वारा ही किया जाता है। अभी फिर से 56 हजार रुपये के शेयर लिए जो घटकर 50 हजार के बचे है। अब मैं कुछ अतिरिक्त पैसा डालकर कम दर पर शेयर और खरीद रहा हूं, जिससे अच्छा प्रोफिट हो।

कमल अग्रवाल

Leave a comment