लोकमतसत्याग्रह/केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा शहर में बनाए जा रहे दिव्यांग स्टेडियम (खेल परिसर) का काम लगभग पूरा हो चुका है। गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर शर्मा फार्म हाउस के पास बन रहे दिव्यांग स्टेडियम में खिलाडियों के लिए कई खास चीजें तैयार की जा रही हैं। इसके निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। 35 एकड़ में बन रहे खेल परिसर में 17 एकड़ परिसर में दिव्यांगों के लिए इनडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, एक्वाटिक सेंटर और 106 दिव्यांग बालिकाओं व 106 दिव्यांग बालकों के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन तथा डायनिंग हाल सहित अन्य निर्माण कार्य कराया गया है।
इसके साथ ही फिटनेस सेंटर, योगा सेंटर, फिजियोथैरेपी सेंटर, फिजियोलाजी सेंटर, न्यूट्रीशनल सेंटर व स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का निर्माण किया गया है। इससे पैरालिंपिक में पदक बढ़ेंगे। इनडोर स्पोर्ट्स काप्लेक्स में यह खास: इनडोर स्पोर्ट्स काप्लेक्स में तीन बैडमिंटन कोर्ट, चार फैंसिंग व चार टेबल टेनिस कोर्ट तथा एक-एक सिटिंग वालीबाल, व्हीलचेर बास्केट बाल, व्हीलचेयर रग्बी, फुटबाल फाइव ए साइड, गोलबाल और जूडो व ताइक्वांडो का एक-एक कोर्ट तैयार किया गया है। वहीं तीन बोक्सिया कोर्ट और 250 वर्ग मीटर का पैराडांस कोर्ट, पैरापावर लिफ्टिंग, चार लेन का इनडोर रनिंग ट्रैक व 400 स्क्वायर मीटर का फिटनेस सेंटर बनाया जा रहा है।
ओलिंपिक साइज यानी 25 मीटर बाय 50 मीटर का स्वीमिंग पूल और 25 बाय 17 मीटर का प्रैक्टिस पूल का निर्माण भी किया जा रहा है। इन स्विमिंग पूल में में खास बात यह है कि इनमें हीटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। सर्दियों में आमतौर पर स्विमिंग पूल को बंद कर दिया जाता है, लेकिन ग्वालियर में पहला ऐसा स्विमिंग होगा, जो सर्दियों में भी उपयोग में लाया जा सकेगा। इसमे पानी गर्म किए जाने की पूरी सुविधा रहेगी।
दिव्यांगों के लिए बन रहे खेल मैदान का काम लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। थोडी बहुत चीजें हैं, जो होना बाकी हैं। जल्द ही यह मैदान खिलाडियों के उपयोग में लाए जाने के लिए उपलब्ध होगा।
एसआर सिरोठिया, एज्यूकेटिव इंजीनियर, सीपीडब्लूडी


