लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर को नई उड़ान देने के लिए प्रस्तावित नए एयर टर्मिनल के लिए इंजीनियरों की टीम ने 14 सितंबर की तिथि तय की है। इस अवधि में नया एयर टर्मिनल तैयार कर हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद अब एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने नए एयर टर्मिनल को आपरेशनल करने से लेकर क्लियरेंस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एयर टर्मिनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वहीं एप्रोच रोड के लिए काम भी तेजी से चल रहा है।
यहां बता दें, यह प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जहां 1500 यात्री क्षमता के साथ कार्गो भी तैयार किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में ग्वालियर की हवाई यात्री क्षमता 150 है। हाल ही में अभी जम्मू और कोलकाता की हवाई सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया है। भोपाल और दिल्ली के बीच मजबूत रेल नेटवर्क के बाद अब ग्वालियर शहर उड़ानों को लेकर नए आयाम तय करेगा। अभी तक अधिकतम नौ फ्लाइटों की संचालन क्षमता वाला ग्वालियर सुबह से रात तक फ्लाइटों के लिए तैयार हो जाएगा। माल वाहन विमानों का आवागमन भी तेजी से होगा। नया टर्मिनल तैयार होने से इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटन का क्षेत्र और विकसित होगा।
अभी 30 एकड़ में सिविल इंक्लेव
मौजूदा एयरपोर्ट का सिविल इंक्लेव 30 एकड़ भूमि पर सीमित आधारभूत अवसरंचना में काम कर रहा है। 3500 वर्ग मीटर का वर्तमान टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में 200 यात्रियों को संभाल सकता है। रनवे ए-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है और एप्रन एक ए-320 और दो क्यू-400 व एटीआर-72 प्रकार के विमानों को समायोजित कर सकता है।
जम्मू और कोलकाता: 70 प्रतिशत सीटें फुल
हाल ही में जम्मू और कोलकाता दो शहरों के लिए हवाई सेवा दोबारा शुरू की गई है। इसको लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 70 प्रतिशत तक दोनों शहरों के लिए सीटें फुल हो रही हैं। समर सीजन होने से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
सिक्स लेन एप्रोच रोड
– भिंड रोड से एयरपोर्ट रोड: 400 मीटर
एएआइ कितना विकसित करेगी: दो एकड़ में
– राज्य सरकार विकसित करेगी: दो एकड़ में
नया टर्मिनल: यह है स्थिति
– प्रोजेक्ट की लागत : 500 करोड़
– कितने क्षेत्र में बन रहा: 20 हजार वर्ग मीटर
– कितने चरण: दो चरण
– वर्तमान यात्री क्षमता: 150
– नया तैयार होने के बाद क्षमता: 1500
कितनी कारों की पार्किंग बनेगी: 700
नए टर्मिनल को तैयार करने के लिए जो इंजीनियर्स की ओर से हमें 14 सितंबर की तिथि मिली है। इसको लेकर आपरेशनल करने व क्लियरेंस के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस प्रक्रिया में भी समय लगता है।
संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट ग्वालियर


