सड़क खोदने के दौरान फटी गैस पाइप लाइन, आग भड़कने से चौपाटी पर मची अफरा-तफरी

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चौपाटी के पास सड़क खोदने के दौरान गैस की पाइप लाइन फट गई, जिससे अचानक आग भड़क उठी। गैस पाइपलाइन में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे इलाके में दहशत मच गई। गैस की पाइप लाइन में यह भीषण आग लगभग आधा घंटे तक जलती रही। उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

बता दें कि शहर के सबसे पॉश इलाके में फूलबाग चौराहे के पास चौपाटी रोड पर काम चल रहा है। जब इस सड़क को जेसीबी के द्वारा खोदा जा रहा था तो उसी दौरान अंदर गैस की पाइप लाइन फट गई। अचानक गैस की पाइप लाइन फटने के कारण गैस रिसाव होने लगा और गड्ढे के अंदर मौजूद मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। थोड़ी देर बाद इसमें अचानक भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जहां यह आग लगी थी वह रास्ता चारों चौराहों को जोड़ता है। इसलिए चारों तरफ से आने वाले राहगीर वहीं थम गए। गैस की पाइप लाइन में यह आग लगभग आधा घंटे तक ज्वाला की तरह धधकती रही। 



सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी राहगीरों को वहां से दूर किया। लगभग आधा घंटे बाद गैस की पाइप लाइन को बंद करवाया गया। उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि गड्ढा खोदते समय पाइप लाइन फट गई। इस कारण यह हादसा हुआ लेकिन गनीमत रही कि समय पर मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। 

Leave a comment