मोतीमहल परिसर:संग्रहालय के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू; नगर निगम के दो व श्रम विभाग का एक ऑफिस खाली होगा

लोकमतसत्याग्रह/मोतीमहल परिसर में सालों से संचालित संग्रहालय का जीर्णोद्धार होगा। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन 10 करोड़ की राशि देगी। जीर्णोद्धार के साथ-साथ विस्तार भी किया जाएगा। निगम इसके जोन क्रमांक-13 और प्रयोगशाला को शिफ्ट करेगा। वहीं संग्रहालय कैंपस एरिया से सटे श्रम विभाग के आफिस को खाली करने के लिए नगर निगम ने एक बार फिर से पत्राचार शुरू दिया है।

संग्रहालय के अंदर बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है। सिंधिया स्टेट के अलावा रानी लक्ष्मीबाई की याद दिला इतिहास भी मौजूद है। संग्रहालय में अभी-भी ऐसी कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें जगह की कमी के कारण डिस्प्ले नहीं किया जा सका है। इसके लिए इमारत के हिस्सों में संचालित ऑफिसों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है।

अभी नगर निगम ने जमुना बाग नर्सरी में जेडओ-13 का आफिस बनाने का तय किया है। यहीं पर प्रयोगशाला को भी बनाया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को आफिस बदलने के बाद दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं श्रम विभाग के आफिस को खाली करने के लिए एक बार फिर से पत्राचार शुरू हो गया है। हालांकि पूर्व में कई बार पत्र भवन खाली करने के लिए दिए जा चुके हैं।

Leave a comment