लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले के आरोप प्रदेश की बीजेपी सरकार व भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह पर विपक्ष लगा रही है। भिंड शहर के युवा द्वारा पटवारी भर्ती घोटाले में योग्य अभ्यार्थियों के साथ न्याय किए जाने की मांग को लेकर हल्ला बोल आंदोलन आज शनिवार की सुबह 11:00 बजे आयोजित होने जा रहे हैं। युवाओं की टीम चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी के नेतृत्व में भिंड के खंडा रोड पर एकत्रित होंगे यहां से बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। कलेक्ट्रेट पर बेरोजगार योग्य युवाओं के साथ न्याय किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के पुत्र भरत सिंह चतुर्वेदी के आव्हान पर भिंड शहर के युवा आज शनिवार को खंडा रोड पर एकत्रित होना शुरू हो गए। चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने की बात रखते हुए मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर आंदोलन की बात रखी है। इस दौरान भिंड शहर के पढ़े-लिखे योग्य बेरोजगार युवा आंदोलन में हिस्सा ले रहे। इस आंदोलन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के घोटालों को उजागर करेंगे। उल्लेखनीय है कि भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के ग्वालियर स्थित एन आर आई कॉलेज को पटवारी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस कालेज में पटवारी परीक्षा में बैठने वाले 10 में से 7 अभ्यर्थी टॉपर रहे हैं। बीजेपी विधायक के कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाए जाने और उस परीक्षा केंद्र से 7 टॉपर निकलने पर कांग्रेस ने हमला बोला है। इसी आरोप में प्रदेश की कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दल एकजुट होकर बीजेपी पर पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप लगा रहे।


