पत्रकार अतुल राठौर की मौत पर परिजनों ने किया चक्काजाम:सीएम ने 5 लाख रुपए देने की स्वीकृत दी,पत्नी को देंगे निगम में आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी

ग्वालियर में चार दिन पहले शनिवार रात को हादसे का शिकार हुए मीडिया कर्मी अतुल राठौर ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि शनिवार रात ड्यूटी से अपने घर लौटते वक्त अतुल की बाइक का अगला पहिया बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में धंस गया था जिसके चलते अतुल उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरकर हादसे में घायल हो गया था और उसे गंभीर हालत में जयरोग्य अस्पताल में भर्ती था। अतुल की मौत के बाद उसके परिजनों ने हजीरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने अतुल के परिजनों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पत्नी को नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी देने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद परिजनों ने सड़क पर लगा चक्का जाम खोल दिया।

मृतक मीडिया कर्मी अतुल राठौर की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और उसकी 2 साल की एक बेटी भी है। हादसे में घायल होने के बाद मीडिया कर्मी की पत्नी भगवान से उसकी जिंदगी की मंगल कामना कर रही थी, लेकिन मीडिया कर्मी की सांसे पल-पल तेज होती जा रही थी। आखिरकार घायल मीडियाकर्मी ने जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल है। उसे जेएएच में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात चार शहर का नाका प्रताप नगर कॉलोनी गेट के सामने की है। जहां सीवर चेंबर खुला पड़ा था वहां स्ट्रीट लाइट भी बंद होने की खबर है। इस घटना का जैसे ही पता लगा आनन-फानन में चेंबर को बंद किया गया है

मृतक मीडिया कर्मी 28 वर्षीय अतुल राठौर पुरानी छावनी क्षेत्र में निवास करता था, और हर रोज की तरह वह चार शहर का नाका प्रताप नगर कॉलोनी के गेट के सामने से अपने ऑफिस आकर दिन भर काम करता था और रात को इसी रास्ते से घर लौटते था। शनिवार रात भी अतुल अपने घर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। अभी वह चार शहर का नाका शर्मा फार्म होते हुए प्रतापनगर कॉलोनी के गेट के सामने से गुजर रहा था तभी अचानक सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में बाइक का पहिया आ गया था। पहिया सीवर चेंबर में पड़ते ही अतुल बाइक से उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरा और गंभीर तरीके से घायल हो गया था। जिस समय यह घटना हुई आसपास काफी अंधेरा था और वहां की स्ट्रीट लाइट्स भी बंद थी। राहगीरों ने जब अतुल को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी और घायल अवस्था में जेएएच पहुंचाया गया था।

जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते फिर हुई एक और मौत

शहर में बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर के ढक्कन व चेंबर हॉल से आए दिन हादसे होते हैं। अतुल राठौर का गिरकर गंभीर रूप से घायल होना पहली घटना नहीं थी। खुले पड़े सीवर चेंबर आम बात है। नगर निगम लाख स्वच्छता अभियान का दावा कर ले, लेकिन हकीकत इस तरह की घटनाएं बंया करती हैं। इसमें PWD के अफसर जांच कर रहे थे कि क्यों सीवर चेंबर खुला पड़ा था। जिसने खोला था उसे बंद क्यों नहीं किया गया। साथ ही आसपास कोई संकेतक या बैरीकेड्स क्यों नहीं लगाए गए थे। और जिम्मेदारों से जवाब तलब किए जा रहे थे लेकिन उक्त अब तक लापरवाह लोगों पर कोई भी कार्यवाही अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

कलेक्टर, एसपी निगमायुक्त पहुंचे मिलने

घटना के बाद रविवार दोपहर को मृतक मीडियाकर्मी अतुल राठौर की हालत को देखने के लिए कलेक्ट्रर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, निगमायुक्त हर्ष सिंह जेएएच पहुंचे थे। साथ ही GRMC (गजराराजा मेडिकल कॉलेज) के डीन अक्षय निगम भी साथ थे। कलेक्टर ने वहां के डॉक्टरों से घायल अतुल राठौर के दिए जा रहे इलाज के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की थी साथी उसे बेहतर इलाज देने के लिए वहां के डॉक्टरों को निर्देशित किया था लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आननफानन में बंद कराया चेंबर

घटना के बाद PWD के अफसरों की नींद टूटी थी तो उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई ना करते हुए सबसे पहले खुले पड़े सीवर चेंबर को बंद करा दिया गया था। जिससे बवाल खड़ा न हाे सके। क्योंकि नगर निगम को स्वच्छता में नंबर बढ़ाने हैं पर कुछ दिन पहले सफाई कर्मचारियों की सीवर में जहरीली गैस से मौत और अब यह हादसा अभियान को पलीता लगा सकता था।

इससे पहले भी हो चुके हैं हादस

– करीब चार साल पहले गोरखी रोड पर एक सीवर का चेंबर का ढक्कन काफी उठा होने से बाइक का स्टैंड अड़ा और बाइक सवार गिरकर घायल हुआ था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।- कुछ दिन पहले की बात है गैंडेवाली सड़क पर सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही से सीवर चेंबर खुले होने से एक महिला गिरकर घायल हो गई थी।- पिछले महीने सीवर चेंबर में लापरवाही से उतारे दो कर्मचारियों की जान चली गई थी।- मुरार के तिकोनिया इलाके में सीवर चेंबर के सड़क से ऊपर उठे होने पर टकराकर कई बार लोग घायल हुए हैं।

Leave a comment