लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में राज्य जीएसटी की टीम ने बुधवार देर शाम प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी नवीन जैन के प्रतिष्ठान पर सर्वे की कार्रवाई की है। नवीन जैन का सराफा बाजार में नवीन ज्वेलर्स के नाम से एक बड़ा सा शोरूम है। जहां वे सोने चांदी का कारोबार करते हैं।
पता चला है कि जीएसटी मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर राज्य की जीएसटी टीम ने नवीन जैन के संस्थान में सर्वे की कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई निरंतर जारी है, जो राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जीएस भालेकर के निर्देशन में एंटी एवेजन विंग के अधिकारी मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक जीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से यह सर्वे की कार्रवाई चल रही है।
राज्य जीएसटी की टीम ने नवीन ज्वेलर्स के यहां सोने चांदी की आवक जावक संबंधी रिकॉर्ड को देखा है। जीएसटी के अधिकारियों ने फिलहाल इस कार्रवाई के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों की माने तो राज्य जीएसटी की टीम ने फर्म में कर अपवंचन की बड़ी मात्रा में चोरी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय इकाई से यह कार्रवाई करवाई है। फिलहाल, जीएसटी के अधिकारी कर चोरी के बारे में संस्थान के दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं।


