लोकमतसत्याग्रह/सहारा इंडिया में निवेश करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये अच्छी खबर है। लंबे समय से पैसा वापसी का इंतजार कर रहे निवेशकों की जमा पूंजी अब जल्द वापस मिलेगी। भिंड पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निवेशकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अब निवेशकों को पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे। निवेशक सीधे गूगल खोले और उस पर इस लिंक को htpps://mocrefund.crcs.gov.in टाइप करके खोले और लॉगिंग करके जानकारी अपडेट कर दें।
उल्लेखनीय है कि करीब दस साल पहले चिटफंड कंपनियों पर शासन की ओर से शिकंजा कसा गया था तभी सहारा इंडिया के निवेशकों को जमा पूंजी रिफंड को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले सालों में कई बार सहारा इंडिया के निवेशक जमा पूंजी वापसी को लेकर पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे। कई एजेंटों के चक्कर काट रहे थे। अब उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एक पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर आवश्यक जानकारियां दर्ज कर निवेशक अपनी जमा धन राशि का विवरण दर्ज कर सकेगा। इसके बाद इस अकाउंट पर दर्ज की गई जानकारी का मिलान होने पर जमा पूंजी निवेशक के खाते में आएगी।
ऐसे रिफंड होगी जमा पूंजी
पहले चरण में इन विकल्पों को भराना होगा
- सबसे पहले गूगल पर जाकर लिंक टाइप करें– -htpps://mocrefund.crcs.gov.in
- होम पेज पर जमा कर्ता अर्थात निवेशक पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार नंबर व आधार नंबर से जुडा मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- इसके साथ ही ओटीपी बटन दबाएं और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। फिर ओटीपी नंबर को दर्ज करके वैरीफाइ करें।
दूसरे चरण में निवेशक को स्क्रीन पर दिखेगा
- अब आपको कंप्यूटर या मोबाइल जिसके माध्यम से लॉगिन किया है उसकी स्क्रीन पर UIDAI घोषणा पत्र दिखेगा। उसे अच्छे से पढें व नियम व शर्तों के आधार पर दिए गए विकल्पों को चुनते हुए स्वीकृत करें।
- नियम व शर्तें स्वीकृत होने के बाद अब अगले पेज पर जाएं।
- आगे व्यक्तिगत विवरण स्क्रीन दिखेगी
तीसरे चरण में निवेशक को इस तरह विकल्प चुनने होंगे
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर गेट OTP पर क्लिक करें। निवेशको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
- इसके बाद OTP दर्ज कर सत्यापित करें। फिर डिस्पले पर आधार उपयोगकर्ता क विवरण जैसे – नाम, जन्मतिथि और पिता या पति का नाम दिखाई देगा।
- इस दौरान निवेशक अर्थात जमा कर्ता का ईमेल आईडी दर्ज कराना दिखेगा। यदि ईमेल आईडी है तो निवेशक भरे। ये वैकल्पिक है।
- निवेशक के पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो वो दर्ज करें इसके बाद NEXTबटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- अब निवेशक अर्थात जमा कर्ता को जमा पूंजी के क्लेम डिटेल दर्ज कर दस्क्तावेज को अपलोड करना होगा।
- एड क्लेम बटन पर क्लिक करें तब आपको नीचे दिए गए ग्रेड में सभी विवरण दिखाई देंगे और सभी क्लेम डिटेल समिट करने के बाद अगले बटन पर क्लिक करें। इसमें स्क्रीन मल्टीपल विवरण समिट किए जा सकतें हैं ।
- पहले से भरा हुआ क्लेम अनुरोध प्रपत्र डाउनलोड करे।
- आवश्यक दस्क्तावेज अपील करें
- हस्ताक्षर के साथ पहले से भरा हुआ प्रपत्र (केवल 3 एमबी से कम फाइल की अनुमति) अपलोड करें और फनिंश के बटन पर क्लिक करें।


