लोकमतसत्याग्रह/जिले के लगभग 33 हजार अस्सी साल से अधिक उम्र के वोटर और दिव्यांग को वोट डालने के लिए पोलिंग सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इनके घर बीएलओ पहुंचेंगे, वे पहले फॉर्म भरवाएंगे फिर डाक मतपत्र देंगे। यह काम चुनाव से एक सप्ताह पहले होगा। ऐसे ही सेना में पदस्थ चार हजार से अधिक सर्विस वोटरों को भी ईटीपीबी की सुविधा मिलेगी। पोलिंग पार्टी में शामिल होने वाले 11 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी भी डाक मतपत्र का उपयोग करेंगे। इन्हें भी ड्यूटी पर जाने से पहले वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।
जिले में 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 21 हजार 914 है। इनमें सर्वाधिक18 हजार 336 वोटरों की उम्र 80 से 89 साल के बीच है। इस उम्र के वोटरों में महिलाएं 10 हजार 62 हैं जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 8 हजार 272 है। ऐसे ही अलग-अलग तरह के दिव्यांग वोटरों की संख्या वर्तमान में सभी छह विधानसभा में 11 हजार 516 है।
इन्हें भी मतदान केंद्र तक पहुंचना जरूरी नहीं होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि उक्त दोनों वर्ग के वोटरों के घर टीम जाएगी। पहले डाक मतपत्र देने के इच्छुक बुजुर्ग व दिव्यांगों से फॉर्म भरवाए जाएंगे, इसके बाद उनके घर डाक मतपत्र लेकर पहुंचने वाली टीम वोट भी डलवाएगी। इनकी गिनती अन्य वोटों से पहले होगी।
सेना व पोलिंग पार्टी में शामिल अमले को भी मिलेगी सुविधा
जिले के 4 हजार 765 वोटर सेना में तैनात हैं और देशभर में अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे हैं। इन्हें मेल के माध्यम से दो सप्ताह पहले ईटीपीबी (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट) तैनाती वाले एड्रेस पर भेजे जाएंगे। वहां से वे प्रिंट निकालकर डाक से अपना वोट निर्वाचन कार्यालय भेजेंगे। ऐसे ही जिले की 1729 पोलिंग पार्टी में शामिल व रिजर्व अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा भी 10 से 15 दिन पहले दी जाएगी। इनकी संख्या 11 हजार से अधिक रहेगी।
लिस्ट का अंतिम प्रकाशन अक्टूबर में होगा
मतदान केंद्रों पर 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बीएलओ बैठेंगे। वे नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन-वोटर कार्ड सभी तरह के आवेदन लेंगे। वोटरों की सुविधा के लिए शनिवार 12 और 19 अगस्त तथा रविवार 13 व 20 अगस्त को स्पेशल कैंप लगेंगे। चुनाव से पहले यह अंतिम अभियान रहेगा, वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।
20 से अधिक केंद्रों पर बीएलओ नहीं
जिले के 20 से अधिक मतदान केंद्रों पर बीएलओ नहीं हैं। दूसरी तरफ अधिकारी सभी केंद्रों पर बीएलओ होने का शपथ-पत्र दे चुके हैं। सोमवार को हुई बैठक में बेहट के बीएलओ का वेतन राजसात कर लिया गया है। दो सुपरवाइजर उपयंत्री वायएस परिहार, पंचायत सचिव मलकीत सिंह को नोटिस जारी किए गए हैं।


