लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में पांच दिन पहले डॉक्टर का दिनदहाड़े अपहरण कर चार लाख रुपए की फिरौती वसूलने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। अपह्रत डॉक्टर की चालाकी के कारण ही पुलिस इस अपहरण कांड का खुलासा कर सकी है। तीन बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण किया था। इनका एक साथी डॉक्टर के घर फिरौती की रकम उठाने गया था। उस समय डॉक्टर के पिता ने चालाकी से उसका फोटो खींच लिया था।
यही फोटो पुलिस के लिए इस अनसुलझे अपहरण कांड की चाबी बना। फोटो बदमाश और उसकी गैंग तक पुलिस पहुंच सकी। बदमाशों ने फिरौती की रकम मिलने के बाद आईफोन खरीदे थे। खाटू श्याम मंदिर राजस्थान फिर दिल्ली अय्याशी करने चले गए थे। पुलिस ने बाइक, कट्टा, कारतूस, आईफोन व कैश बरामद कर लिया है। बदमाशों ने घटना स्थल पर ले जाकर बदमाशों का जुलूस भी निकाला है।
ग्वालियर में पांच दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तीन बदमाशों ने एक डॉक्टर का अपहरण किया था। पहले बदमाशों ने सुरेश नगर के मोड़ पर अपनी बाइक से कार में टक्कर मारी फिर पिस्टल अड़ाकर डॉक्टर को उसकी कार में बंधक बना लिया था। इसके बाद तीन घंटे तक गुंडे उसे शहर में घुमाते रहे। बदमाशों ने पहले 40 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा इसके बाद तीन घंटे तक कार में अपह्रत को घुमाते रहे थ। आखिर में चार लाख रुपए लेकर डॉक्टर को कार सहित सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। तीन बदमाशों ने अपहरण किया था जबकि एक बदमाश फिरौती की रकम लेने डॉक्टर के घर पर गया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था, लेकिन पांच दिन बाद पुलिस को इसमें सफलता मिली है। सबसे पहले पुलिस को फिरौती उठाने वाले बदमाश का सुराग मिला और उसके बाद पूरी गैंग का चेहरा साफ हो गया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले मंे मंगलवार को घेराबंदी कर चंबल कॉलोनी के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद पूछताछ कर चौथे बदमाश व मास्टर माइंड को भी अर्रेस्ट कर लिया गया है।
ग्वालियर–मुरैना के बदमाशों ने की थी वारदात
थाटीपुर के श्रीनगर कॉलोनी निवासी आदित्य सिंह अपने भाई की नौकरी लगवाने के लिए डॉ. प्रमोद पहारिया के क्लीनिक पर गया था। वहां उसने देखा कि डॉक्टर के पास धड़ाधड़ मरीज आ रहे हैं। हर दिन वह हजारों रुपए छाप रहा है। इसकी जानकारी उसने अपने साथियों टीपू गुर्जर निवासी माता बसैया मुरैना हाल निवासी आदित्यपुरम, मधुसुदन गुर्जर निवासी आदित्यपुरम और विकास गुर्जर निवासी डीडी नगर को बताई। इसके बाद 19 जुलाई को सभी ने डॉक्टर की रैकी की और 20 जुलाई को अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया।
डॉक्टर के पिता ने खींच लिया था फोटो
इस मामले में पुलिस को सफलता अपहरण होने वाले डॉक्टर के पिता की मदद से मिली है। जो बदमाश फिरौती की रकम लेने के लिए गया था डॉक्टर के पिता ने अपने मोबाइल में उसका फोटो खींच लिया था। यही फोटो मिलने के बाद पुलिस को बदमाशांे का सुराग लगा और पुलिस चारों बदमाशों तक पहुंची।
आईफोन खरीदे, राजस्थान, दिल्ली घूमने गए
वारदात के बाद बदमाशों ने रुपए आपस में बांट लिए थे। प्रत्येक बदमाश के हाथ में 1.05 लाख रुपए आए थे। वारदात के बाद चारों बदमाश खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान पहुंचे थे। दो दिन वहां रुकने के बाद दिल्ली चले गए। यहां दो बदमाशों ने फिरौती की रकम से दो आईफोन भी खरीदे थे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद दोनों आईफोन, कट्टा व दो कारतूस, बाइक और लगभग दो लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में टीटू गुर्जर का अपराधिक रिकॉर्ड है।
पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कहीं और किसी अपराध में उनका हाथ तो नहीं है।


