बिजली कंपनी के JE के खिलाफ मैदान में उतरे अन्नदाता:बिजली न मिलने से सूखने लगी धान की फसल, किसानों ने सब स्टेशन घेरा

लोकमतसत्याग्रह/भिंड के असवार थाना में पदस्थ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर (JE) रोहित गुप्ता की लापरवाही से सैकंडों बीघा में खड़ी धान की फसल सूखने की कगार पर है। जिले के अन्नदाता में आक्रोश फूट पड़ा है। वे मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे असवार डीसी के सब स्टेशन को घेरने के लिए पहुंच गए है।

दरअसल मामला यह है कि असवार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के असवार डीसी पर जेई गुप्ता किसानों की समस्या सुनने में रूचि नहीं दिखा रहे है। वे नियमित ड्यूटी पर उपस्थित न होकर लहार डिवीजन ऑफिस में ड्यूटी करते है। उनके द्वारा असवार डीसी के अंतर्गत आने वाले गांव की बिजली सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कोई रूचि नहीं है। यही कारण है कि हल्की बूंदाबांदी और हवा में आने वाले फॉल्ट दो से तीन दिन तक ठीक नहीं होते है। उनके क्षेत्र में प्राइवेट लड़के काम कर रहे है। ऐसे में किसान सब स्टेशन जाते है तो उनकी कोई सुनवाई करने वाला कोई नहीं होता है।

लोटम पुरा फीडर के किसान मैदान में आए

सबसे ज्यादा परेशानी लोटम पुरा फीडर के किसानों को आ रही है। यहां पिछले तीन दिनों से बिजली न मिलने से किसानों की धान की फसल को नुकसान होना शुरू हो गया। खेतों में लहलहाती धान की फसल को बिजली न मिलने के कारण सूखता देख अन्नदाताओं आक्रोश फूट पड़ा है। वे सब स्टेशन घेरने को मजबूर हो उठे है।

आधा दर्जन गांव के किसानों में आक्रोश

इससे पहले चौरई, अखदेवा, इकमिली व बरेई के किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया था। किसानों ने चौरई बस स्टैंड पर पिछले सप्ताह बिजली कटौती को लेकर जाम लगाया था। तब जेई गुप्ता ने असवार थाना पुलिस का सहयोग लेकर किसानों के आक्रोश पर कंट्रोल किया था। इस बार फिर से लौटमपुरा, करियावली, निसार समेत दूसरे गांव के किसान जेई के खिलाफ मैदान में है। वे बिजली पर्याप्त दिए जाने की मांग कर रहे है।

शाम होते ही बिजली अफसर छोड़ देते मुख्यालय

बिजली कंपनी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी शाम छह बजे के बाद मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं। अधिकांश अफसर ग्वालियर में अपडाउन कर रहे हैं। वे चौबीस घ्ंटे मुख्यालय पर नहीं रूकते हैं। यहीं कारण है कि शाम छह बजे के बाद अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करना बंद कर देते हैं।

थाना प्रभारी बोलेमैं JE से बातचीत करूंगा

इस पूरे मामले में असवार थाना प्रभारी वैभव सिंह तोमर का कहना है कि किसान अपनी समस्या बिजली दफ्तर में लेकर पहुंचते है। यहां जेई नहीं मिलता है तो वे आक्रोश व्यक्त करते हैं। मैं जेई गुप्ता से बातचीत करूंगा।

असवार सब स्टेशन पर किसान पहुंचे है?

  • वहीं लहार डिवीजन के उप महाप्रबंधक शैलेंद्र कौशिक का कहना है कि बिजली को लेकर किसानों में आक्रोश है। वे सब स्टेशन का घेराव करने के लिए गए। इस बात की जानकारी नहीं है। मैं जेई से बातचीत करता हूं।

Leave a comment