ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में अब होगी पुजारियों की भर्ती:आवेदकों को देना होगा उच्च शिक्षा और शास्त्रों का बायोडाटा

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के मंदिरों में अब पुजारियों की भर्ती शुरू होने जा रही है, इसकी शुरुआत श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास द्वारा मंदिर में नए पुजारियों की भर्ती से की जाएगी। इसके लिए बाकायदा लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति एन के. मोदी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास परिसर में स्थित मंदिर की पूजा करने के लिये पुजारियों की एवं मंदिर परिसर साफ-सफाई व रखरखाव आदि व्यवस्था के लिये कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास कार्यालय में जमा करा सकता है।

यहां बता दें कि वर्तमान में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में 8 पुजारी और 21 कर्मचारी है। उल्खेनीय है कि मंदिर न्यास के अध्यक्ष पद पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद निरंतर सुधार के काम जारी हैं। पहले कई माह से बंद पड़ा मंदिर का काम शुरु हो चुका है। वहीं सावन के सोमवार पर दर्शनों की व्यवस्था की सभी तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा अचलेश्वर महादेव मंदिर

मंदिर में मोबाइल लाना प्रतिबंध किया था

नवीन कार्यकारिणी की बैठक में न्यास अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति एनके मोदी को पुजारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वह मंदिर में मोबाइल को लेकर कतई नहीं आएं और ना ही पूजा-पाठ कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चलाएं।

मोबाइल के कारण मंदिर के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर का संचालन सुबह 6 से 11.30 और शाम को 5 से रात्रि 10 बजे तक होता है, लेकिन देखने में आ रहा है कि पुजारी मंदिर में सही समय पर आ ही नहीं रहे हैं। जिससे भगवान की समय पर पूजा भी नहीं हो पा रही है।

निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर करना होंगे जमा

अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति एन के. मोदी का कहना है कि अचलेश्वर मंदिर में वर्तमान में 8 पुजारी मौजूद है जो सुबह शाम मंदिर में पूजा करते हैं, लेकिन दोपहर का जो समय होता है उसके लिए कुछ और पुजारियों की आवश्यकता है। इसलिए मंदिर में पुजारी के पद पर कार्य करने के लिए जो लोग इच्छुक हो उनके आमंत्रित किए हैं। जिसमें उनकी शिक्षा की योग्यता भी माननियत है, वर्तमान में भी जो पुजारी है उनसे उनका पूरा बायोडाटा मांग कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। और उनकी असल योग्यता क्या है वह अपने बायोडाटा उसे अंकित कर कर दें, जिन लोगों के फॉर्म भर कर आएंगे उससे यह पता चल सकेगा कि उनकी योग्यता क्या है और उनको शास्त्रों का कितना ज्ञान है।

Leave a comment