लोकमतसत्याग्रह/फूलबाग मैदान। बुधवार शाम 4:35 बजे। पहली बार शहर में ऐसा नजारा था, जब चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग खाकी वर्दी वाले नहीं, बल्कि सूट-बूट में खड़े मजिस्ट्रेट कर रहे थे। टारगेट पर वो चार पहिया वाहनों के चालक रहे, जो यातायात नियम तोड़कर अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ करते हैं। सरकारी अफसर, वकील, बड़ा कारोबारी या फिर नेता। सभी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। न किसी मंत्री की सिफारिश सुनी गई, न बड़े अफसर की। चली तो सिर्फ कोर्ट की कलम। सड़क पर कोर्ट लगाकर नियम तोड़ने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। रात 9:30 बजे तक 80 लोगों से दो लाख जुर्माना वसूल किया गया।
ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने बताया यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेष मीणा को निर्देश दिए थे। फूलबाग, सिरोल में चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई हुई। चेकिंग में 10 जज शामिल रहे। पहले दिन ये चालक टारगेट पर: पहले दिन सीट बेल्ट या अन्य छोटी खामियों के साथ जो वाहन चालक कार चला रहे थे, उन्हें छोड़ा गया। हूटर, बत्ती, ब्लैक फिल्म, बंपर, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और मोडिफाय कार के चालकों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक डाक्टर नशे में धुत मिला है।
सांसद, विधायक प्रतिनिधि लिखे वाहनों के चालान कटे
फूलबाग पर कार्रवाई शुरू होते ही ऐसे चार पहिया वाहन चालकों को टारगेट किया गया, जिनकी नंबर प्लेट पर पदनाम था। एमपी09 सीआर 1257 नंबर की गाड़ी पर संयुक्त कलेक्टर लिखा था। एक गाड़ी पर अधीक्षण यंत्री और एक गाड़ी पर महामंत्री लिखा था। सांसद, विधायक प्रतिनिधि लिखे वाहनों के चालान काटे गए।
धरने पर बैठे वकील बोले- एएसपी की गाड़ी में भी लगा बंपर
वकील प्रदीप कटारे की कार में पीछे बंपर लगा था। वकील की गाड़ी का चालान काटा गया। जुर्माना वसूला गया। इसके बाद उनकी गाड़ी का बंपर भी जब्त कर रहे थे। इस पर वकील अड़ गए। प्रदीप कटारे ने कहा, जब चालान भर दिया है तो बंपर क्यों निकाला जा रहा है। फिर एएसपी की गाड़ी के पीछे लगे बंपर पर कार्रवाई न होने को लेकर प्रदीप कटारे ने सवाल उठाए। इसे लेकर उन्होंने कार के आगे ही धरना दे दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसी तरह कुछ अन्य वाहन चालकों से भी विवाद की स्थिति बनी। गाड़ियों से भरा फूलबाग मैदान: चेकिंग के दौरान जाम के हालात बने। फूलबाग मैदान गाड़ियों से भरा रहा। यहां रात तक गाड़ियों की चेकिंग चलती रही। इसी तरह कलेक्ट्रेट रोड के आसपास भी चेकिंग के दौरान जाम लगा रहा।


