लोकमतसत्याग्रह/आई फ्लू का दर्द बढ़ रहा है। आईफ्लू के शिकार मरीजों काे ठीक होने में अब 20 से 25 दिन लग रहे हैं। क्योंकि एडिनो वायरस की चपेट में आने से आंखे बीमार होती है। लेकिन जब वायरस अधिक प्रभावसील हो जाता है तो आंखें के ऊपरी परत पर खून की नसें फट जाती है जिससे आंखें सुरख लाल हो जाती है। ऐसे में मरीज को दर्द ,जलन अधिक होती और आंशू आते हैं। ऐसा मरीज इस वायरस को तेजी से फैलता है इसलिए इन्हें अलग थलग रहने की आवश्यकता होती है। आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उप संचालक द्वारा जिले के सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें उपचार व दवा के प्रबंधन के निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा के उपाय भी बताए गए हैं।
खांसी-जुकाम बढ़ा रहा पीडा
मौसम में परिवर्तन से लोगों को सर्दी जुकाम की शिकायत बढ़ रही है। जुकाम और खांसी से बच्चे और बड़े अस्पताल पहुंच रहे हैं। मेडिसिन के डा़ मनीष शर्मा का कहना है इस वक्त सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत बढ़ी है, जिससे लोगों को कमजोरी, बुखार, थकान, शरीर में टूटन, कमजोरी महसूस हो रही है। यही सब शिकायतों के साथ ओपीडी में 50 फीसद मरीज पहुंच रहे हैं।
एडीनो वायरस से होती हैं आंखें बीमार
जीआरएमसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा देवेन्द्र शाक्य का कहना है कि एडीनो वायरस के संक्रमण से आंख बीमार पड़ती है। इस वायरस के कारण आंख लाल हो जाती, सूजन आती,आंशू आते हैं और दर्द व जलन होती है।हर बार की तरह कुछ मरीजों में यह देखा जा रहा है कि आंख के ऊपर की झिल्ली से होकर गुजरने वाली खून की बारीक नसें फट रही हैं। इस कारण वह अधिक लाल दिखाई देती है। ऐसे में मरीज को दर्द की शिकायत बढ़ रही है। हालांकि बाहर घूमने फिरने पर आंखों में चश्मा अवश्य लगाएं। जिससे उनकी आंखों की सुरक्षा के साथ साथ बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
यह बरतें सावधानी
– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की बात कही है। द्यहाथ साफ होने पर आंख छुएं।
– संक्रमित व्यक्ति अपना टावल,तकिया,आई ड्राप, व उपयोगी वस्तुएं घर के अन्य सदस्य के संपर्क में न आने दे।
– स्विमिंग पूल ,तालाब के प्रयोग से बचें।
– कांट्रेक्ट लेंस न पहनें। द्यआंख के सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।
आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें।
– आंख अधिक लाल है तो नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।


