लोकमत सत्याग्रह/हरियाणा मेवात ,सावन माह के पवित्र सोमवार के दिन हरियाणा के प्राचीन शिव मंदिर पर स्थानीय मुसलमानो ने किया हमला , दो होम गॉर्ड समेत कई की मौत , तीन को जिन्दा जलाये जाने की खबर ।

1 अगस्त 2023 को हरियाणा के नगीना इलाके से और 3 शव बरामद हुए हैं। इसमें से 2 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। कल सोमवार को हरियाणा के मेवात के नूंह में हिंदुओं की ब्रजमंडल यात्रा अवं मंदिर में चल रहे पूजा कार्यक्रम पर मुस्लिम भीड़ ने हिंसक हमला किया था । सोमवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से श्रद्धलुओं पर पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की घटनाएं शुरू हुई। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि हजारों हिन्दू श्रद्धालु अभी भी हिंसा वाले इलाकों में फँसे हुए हैं। इस बीच हिंसा की आग बढ़कर गुरुग्राम के सोहना तक पहुँच गई है। यहाँ भी मंदिर गए श्रद्धालुओं की गाड़ियों को आग के हवाले करने की खबर है।मृतकों में तीसरा शव शक्ति सैनी नाम के लगभग 34 वर्षीय युवक का बताया जा रहा है। शक्ति सैनी की नगीना (मेवात ) में मिठाई की दुकान थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शक्ति सैनी के पिता का नाम सोमपाल है। वह मुस्लिम बहुल भाड़स गाँव का रहने वाला था। शक्ति सैनी मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
इसके अतिरिक्त कुछ अन्य लाशों के खेतों से बरामद होने की अपुष्ट खबर भी सुनाई देने की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान शक्ति सैनी अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे। उन्हें दुकान से खींच कर के कहीं और ले जाया गया और बाद में बेरहमी से मारकर उसी बड़कली चौराहे पर फेंक दिया गया, जिसके पास उनकी दुकान थी।आपको बता दें की जिस भाड़स गाँव का शक्ति सैनी रहने वाले थे , वह मुस्लिम बाहुल्य है।

हिंसा के दौरान ड्यूटी तैनात पुलिस पर भी पथराव अवं गोलाबारी की गयी । आक्रामक भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के दो जवान की मौत हो गई है। कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नूंह और गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है। यात्रा एवं मंदिर पर हमले की शुरुआत जिस नल्हड़ शिव मंदिर से हुई थी, वहाँ सैकड़ों लोगों के फँसे होने की खबर है। इनमें बड़ी संख्या महिलाओं अवं बच्चों की है। आसपास के पुलिस थानों पर भी योजनापूर्वक हमला हुआ है।
आपको बता दें की गत कई वर्षों से लगातार मेवात में मुस्लिम जनसँख्या की तीव्र वृद्धि से पुरे इलाके में हिन्दू समाज को हमले और पलायन का दंश झेलना पड़ रहे हैं, विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल जैसे संघठन लगातार हिन्दू समाज एवं सरकारों को इससे पैदा होने वाली घातक परिस्थितियों को लेकर जनजागरण एवं सरकारों पर सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने ज्ञापन देते रहे हैं ।
विश्व हिन्दू परिषद् के कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा की “यह हरियाणा सरकार की पुलिस की बड़ी नाकामी है ,
हिन्दू समाज को पुलिस के भरोसे न रहकर स्वयं अपनी आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है, और ऐसा करने पर बनने वाली परिस्तिथियोँ
के लिए अब सरकार पूर्ण जिम्मेदार होगी।
घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् – बजरंग दल कल पुरे देश में विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है।
वही हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

