नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से ठगी:54 हजार रूपए हड़पे, न पैसे मिले, न नौकरी लगी, पुलिस जांच में जुटी

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों दौरा एक युवती से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए 54 हजार 465 रुपए ले लिए। बार-बार पैसे मांगने पर जब युवती को ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे तो धोखाधड़ी करने वाले ठगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर टेक्निकल एविडेंस के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर में रहने वाली युवती आकांक्षा दुबे ने पड़ाव थाने में अपने पिता के साथ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह वर्तमान में बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश कर रही थी। 11 जुलाई 2023 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह नौकरी डॉट कॉम से अवनी बोल रहा है, अगर हमारी सेवाएं लेना है तो आपको अच्छे जॉब के ऑफर आएंगे। कॉल करने वाले ने कहा कि वे रजिस्ट्रेशन के लिए 1950 रुपए उनके नंबर पर ट्रांसफर कर दें। इस पर आकांक्षा ने 1950 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कॉल करने वाले के कहने पर उसने ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें भेज दिया। थोड़ी देर बाद राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को सीनियर एचआर बताते हुए कहा कि आपके लिए कंपनी ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद फिर 3540 रुपए मांगे गए तो आकांक्षा ने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फिर 5350, 10550, 18550 रुपए माग गए। आरोपियों ने आकांक्षा से कुल 54 हजार 465 रुपए ऑनलाइन प्रात कर लिए। जब उसे शक हुआ तो उसने कहा कि मुझे आपकी सेवाएं नहीं लेना है। मुझे मेरे पैसे वापस किए जाएं। तब उससे कहा गया कि इसके लिए 18000 रुपए लगेंगे। बाद में आरोपियों ने फोन काट दिया। आकांक्षा ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में उससे ठगी करने वाले आरोपी गण के फोन नंबर चालू है लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टेक्निकल एविडेंस के आधार पर ठगों की तलाश में जुटी पुलिस

पड़ाव थाना सर्किल के सीएसपी भदौरिया का कहना है कि नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों द्वारा एक युवती के साथ धोखाधड़ी की है। युवती की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश के लिए टेक्निकल एविडेंस की जांच की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment