मोतीमहल में बनेगा नया परिषद भवन, कटारे फार्म पर शिफ्ट होगी जमुना बाग नर्सरी

लोकमतसत्याग्रह/मोतीमहल स्थित जमुना बाग नर्सरी को अब गोले का मंदिर स्थित कटारे फार्म हाउस पर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं नर्सरी की जमीन पर नगर निगम परिषद का नया भवन तैयार किया जाएगा, जिसमें कम से कम 100 जनप्रतिनिधियों के बैठने की जगह होगी। इसके अलावा इस भवन में सभापति, महापौर, एमआइसी सदस्यों, निगमायुक्त, अपर आयुक्त परिषद, परिषद सेक्रेटरी व स्टाफ के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों सभापति मनोज सिंह तोमर और नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सैद्धांतिक सहमति बन गई थी।

यहां नया भवन चार मंजिला तैयार किया जाएगा। हालांकि सिरोल और सचिन तेंदुलकर मार्ग पर निगम की भूमि पर भी परिषद भवन बनाने की चर्चा की गई थी, लेकिन यह शहर के बाहरी इलाके में होने पर नर्सरी को चुना गया है। जलविहार स्थित परिषद में जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ने के कारण अब बैठक व्यवस्था में परेशानी हाने लगी है। वर्तमान में चुने हुए 67 सदस्यों के अलावा सांसद, विधायक अथवा उनके द्वारा मनोनीत किए गए प्रतिनिधि भी सदन बैठ रहे हैं। परिषद में 66 वार्ड में से 35 वार्ड में महिला प्रत्याशी जीतकर पार्षद बनी हैं और बैठकों में उनके पति भी पहुंचते हैं। पूर्व में सभापति मनोज सिंह तोमर ने भी निगमायुक्त को पत्र लिखा था कि शासन द्वारा 12 एल्डरमैन भी नियुक्त किए जाएंगे। नई जनगणना के आधार पर वार्डों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। ऐसे में सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंच सकती है। इसके लिए जरूरी है कि नया परिषद भवन तैयार किया जाए। गत बुधवार को यही संभावना तलाशने के लिए संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया था। चूंकि जमुना बाग नर्सरी की जमीन का उपयोग व्यवसायिक नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा यहां तीन तरफ से रोड भी मिल रही है। इस कारण अब यहां नया परिषद भवन तैयार किया जाएगा।

Leave a comment