लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा चुनाव से पहले शहर में एलिवेटेड रोड के एक हिस्से पर ट्रैफिक चालू नहीं हो पाएगा। क्योंकि, इसे तैयार कर रही कंपनी के काम करने की स्थिति काफी धीमी है। फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी मंगलम को सरकार की तरफ से हिदायत दी गई थी कि लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से रमटापुरा तक का फ्लाईओवर और लूप प्वाइंट को अक्टूबर तक तैयार कराया जाए। ताकि, नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले यह काम लोगों को दिखाया जा सके। लेकिन कंपनी के काम की स्थिति बता रही है कि यह हिस्सा भी अगले वर्ष तक ही पूरा हो सकेगा। फिलहाल कंपनी द्वारा कभी बारिश तो कभी नालों के पानी-गंदगी का हवाला दिया जा रहा है।
447 करोड़ रुपए में तैयार हो रहा पहले चरण का फ्लाई ओवर
लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम के पास तक पहले चरण चरण में 6.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 447 करोड़ रुपए है। इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रदेश सरकार लोगों को तैयार एलिवेटेड रोड देना चाहती है। इसलिए लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से रमटापुरा तक यह फ्लाईओवर अक्टूबर तक तैयार करने के लिए प्लान तैयार किया गया। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाईओवर रूट और काम का निरीक्षण भी किया था। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए थे कि किसी भी स्थिति में अक्टूबर तक समाधि से रमटापुरा तक फ्लाईओवर तैयार कर लिया जाए। अभी भी वे हर सोमवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा में भी इसकी प्रगति रिपोर्ट लेते हैं।
रोड का काम अगले वर्ष पूरा हो पाएगा
बारिश के कारण निर्माण कार्य में कुछ देरी हो रही है। जिस कारण अक्टूबर तक लक्ष्मीबाई समाधि से रमटापुरा तक कर एलिवेटेड रोड तैयार होने की संभावना नहीं है। यह काम अगले वर्ष ही पूरा हो पाएगा।
– जीवी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग लोनिवि


