भाजपा…प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारी शुरू:पार्टी नेताओं का मानना; स्वतंत्रता दिवस के बाद 17-18 अगस्त में बैठक संभावित, गृहमंत्री अमित शाह भी ​​​​​​​होंगे शामिल

लोकमतसत्याग्रह/भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति बैठक के लिए जिला पदाधिकारियों ने स्थान की तलाश शुरू कर दी है। पार्टी नेताओं का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद 17-18 अगस्त में बैठक संभावित है। हालांकि पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी अधिकृत तौर पर इसकी कोई तारीख जारी नहीं हुई है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हाेंगे। प्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश कार्य समिति की विस्तारित बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

विधानसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ग्वालियर-चंबल संभाग की होगी। इसे देखते हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय गृहमंत्री के शामिल होने से बैठक ज्यादा महत्वपूर्ण होने की संभावना है। नेताओं की माने तो इस बैठक में अंचल में चुनाव और प्रचार की रणनीति तय की जाएगी।

प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक की तारीख जल्द ही जारी हो सकती है। हमने इसके लिए स्थान की तलाश भी शुरू कर दी है। बैठक क्षमता सहित अन्य सुविधाओं को देखते हुए जल्द ही स्थान तय किया जाएगा।
अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा

जेयू का अटल सभागार संभावित स्थल

प्रदेश कार्य समिति बैठक के लिए वैसे तो भाजपा नेता शहर के अलग-अलग स्थानों को देख रहे हैं। लेकिन एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की बैठक व्यवस्था के हिसाब से जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर स्थित​ अटल सभागार इसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना जा रहा है। दरअसल, इसकी बैठक क्षमता डेढ़ हजार से अधिक है। शेष ऑडिटोरियम पांच से सात सौ क्षमता वाले हैं। इसके साथ ही यहां आस-पास होटल, गेस्ट हाउस और सर्किट हाउस काफी संख्या में हैं, इस कारण बाहर से आने वाले नेताओं को उनके कैडर के हिसाब से ठहराने की व्यवस्था आसानी से हो सकेगी।

Leave a comment