JU में NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:पुलिस ने बैरिकेड लगाए, वाटर कैनन से खदेड़ा, एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में गुरुवार दोपहर को जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों की समस्या को लेकर NSUI कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेडिंग लाकर विश्वविद्यालय का रास्ता रोक लिया था। छात्र जैसे ही कुलपति का घेराव करने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की तरफ आगे बढे पुलिस ने वैसे ही रोका लेकिन कुछ छात्रों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को लाठियों से खदेड़ा बल्कि पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को दूर हटा दिया। वही पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की

NSUI कार्यकर्ता कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी की कार्य प्रणाली और नर्सिंग कांड, संबद्धता घोटाला, MBBS डिग्री कांड सहित अनियमितताओं के कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को जीवाजी यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन किया, NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता गोविंदपुरी चौराहे से इकट्ठा होते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर आ गए थे।

NSUI कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने यूनिवर्सिटी के गेट पर पुख्ता इंतजाम किये हुए थे, पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग लगाए थे, NSUI कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की और विश्वविद्यालय के अन्दर घुसने का प्रयास किया। मौके पर मुस्तैद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी। बता दें कि इसी बीच कुछ छात्र बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे तोड़ने और लांघने की कोशिश करने लगे पहले पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर औए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर छात्रों को खदेड़ दिया। पुलिस के एक्शन में आते ही वहा मौजूद कुछ नेता और छात्र उग्र रूप में आ गए और जमीन पर बैठकर प्रदर्शनकर नारेबाजी करने लगे।

पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुए, किस को देखते हुए पुलिस ने हाथों में उठाया और पुलिस वैन में डालकर थाने ले गए वैन पुलिस बन में डालकर थाने भेज दिया गया। प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कारगुजारियों को हम उजागर करने आये लेकिन भाजपा शासन की पुलिस के पीछे छिपकर प्रबंधन ने हम छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन चलवा दी।

खास बात यह है कि ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले लम्बे समय से घोटालों के मामले सामने आ रहे है, कभी सम्बद्धता घोटाला, नर्सिंग परीक्षा घोटाला, MBBS की फर्जी डिग्री घोटाला, परीक्षा घोटाला जैसे घपलों की आवाज बनकर NSUI विरोध करती आ रही है इन्हीं घोटालों और मुद्दों को लेकर NSUI ने गुरुवार को जीवाजी विश्वविद्यालय पर यह प्रदर्शन किया।

Leave a comment