प्रधान मंत्री मोदी के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गाँधी को लताड़ा, कहा- कॉन्ग्रेस को देश की चिंता नहीं

सिंधिया आगे कहा, “मुझे मुजफ्फर वारसी का शेर याद आता है- ‘औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झाँका नहीं जाता।” उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस को न देश की चिंता है, न राष्ट्रपति पद की चिंता है। इन्हें सिर्फ अपनी हैसियत की चिंता है।

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 10 अगस्त 2023 दिन गुुरुवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। हालाँकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में पहुँच गए हैं। उधर ज्योतिरादित्य ने राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला।

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्ध के बारे में सदन को बताया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “यूपीए में बैंकों में जो रायता फैलाया है, उसे हम साफ कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में बैंकों की हालत खराब थी और फँसे हुए कर्ज की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बैंक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

Leave a comment