बारिश में पिछड़ने लगा ग्वालियर:अब तक के कोटे से 10 फीसदी कम बरसे बादल, अभी भी 16 अगस्त तक अंचल में बारिश के कोई आसार नहीं

लोकमतसत्याग्रह/मानसून ट्रफ हिमालय की तराई में शिफ्ट हो चुकी है। इससे 4 दिन से शहर में बादल नहीं बरसे। अभी 16 अगस्त तक बारिश के आसार भी नजर नहीं आ रहे। बारिश नहीं होने के कारण ग्वालियर जिला बारिश में पिछड़ने लगा है। अब तक जिले में 369.5 मिमी बारिश हुई है। जबकि अब तक का बारिश का कोटा 409.5 मिमी है। इस तरह जिले में अब तक के कोटे से 10 फीसदी कम बारिश हुई है।

पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री गिरावट के साथ 33.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़त के साथ 26 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 77 फीसदी रही। यह सामान्य से 3 फीसदी कम रही। जबकि शाम की आर्द्रता 62 फीसदी रही।

आगे क्यातराई में शिफ्ट हो चुकी है मानसून ट्रफ

मानसून ट्रफ हिमालय की तराई में शिफ्ट हो चुकी है। इससे अभी 16 अगस्त तक अच्छी बारिश की आस नहीं है। अंचल में सिर्फ स्थानीय प्रभाव से ही बारिश हो सकती है। 16 अगस्त के बाद मानसून का रुख में बदलाव हो सकता है।
वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक

Leave a comment