सोमवार से शहर में लागू होगा ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न

लोकमतसत्याग्रह/शहर में ट्रैफिक पुलिस का नया चेकिंग पैटर्न सोमवार से लागू हो जाएगा। इसमें अब अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े न होकर 10-10 के समूह में तैनात रहेंगे। एक प्वाइंट पर एक ही घंटे चेकिंग होगी। इसके बाद दूसरे चौराहे पर चेकिंग होगी। इससे ट्रैफिक प्वाइंट होने वाले विवाद और पुलिस पर लगने वाले आरोपों से निजात मिलेगी।

शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ चेकिंग के दौरान विवाद की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। साथ ही ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अन्य आरोप भी लगते हैं। इसी को देखते हुए अब चेकिंग पैटर्न में बदलाव किया गया है। तीनों थानों से 10-10 पुलिसकर्मी चिन्हित कर लिए गए हैं। अब यह अपने थाना क्षेत्र में एक ही प्वाइंट पर ड्यूटी करेंगे। गुरुवार से ही यह बदलाव होना था, लेकिन स्थानांतरित होकर ग्वालियर आए डीएसपी ट्रैफिक ने अभी आमद नहीं दी है। इसके चलते अब यह व्यवस्था सोमवार से ही लागू होगी। एएसपी ट्रैफिक ऋषिकेष मीणा ने बताया कि सोमवार से यह व्यवस्था लागू होगी। 15 दिन के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। अगर इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे तो इसी तरह से चेकिंग होगी।

Leave a comment