ग्वालियर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले पत्थरबाज़ माजिद खान को रेलवे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा,

अप्रैल महीने से लगातार हो रही थी ट्रैन पर पथराव की घटनाएं .

ग्वालियर : ग्वालियर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले गिरोह का मुखिया माज़िद खान नाम का शख्श पकड़ा गया है , रेलवे पुलिस ने बानमौर के पास पत्थरबाज़ को रंगे हाथों पत्थर फेकते हुए पकड़ा । बामौर का रहने वाले माज़िद खान की पत्थरबाज़ी से रेल प्रबंधन और यात्री काफी समय से तनाव मैं थे । आज भी पत्थरबाज़ी से एक्सप्रेस का शीशा टूट गया था ।

बता दें कि अप्रैल महीने से ही वंदे भारत पर लगातार पथराव की घटना खबरे सामने आ रही थी। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस सहित रेलवे पुलिस के जवान भी पत्थरबाजों की तलाश में जुट गए थे । इस पथराव से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस के लगभग पैंतीस से चालीस खिड़किया बुरी तरह से टूट चुकी हैं।

माजिद खान के साथ पुलिस ने ग्वालियर में ट्रेक पर पत्थर जमाने वाले 7 अन्य कम उम्र के नाबालिग साथियों को भी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वे पत्थरबाजी क्यों कर रहे थे।

पिछले कुछ महीनो से पुरे देश में वन्दे भारत ट्रेनों पर पथराव की खबरें लगातार आ रही हैं। इससे पहले देहरादून , मुज्जफरनगर ,विशाखापत्तनम ,फर्रखना ,मुर्शिदाबाद , दार्जिलिंग ,हावड़ा , मालदा जैसे कई शहरों में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा ट्रेनों पर पथराव की घटनाये ख़बरों में रही हैं ,
वंदे भारत एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गयी भारत की सबसे नयी , सुविधायुक्त और अत्याधुनिक ट्रैन है

Leave a comment