तीन कंपनियां दो साल में बढ़ाएंगी 500 से अधिक राेजगार

लोकमतसत्याग्रह/ सीतापुर और मालनपुर में लग रही तीन इंडस्ट्री अगले दो साल में 500 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। जिससे शहरवासियों को लाभ होगा। यह कंपनियां फूड आइटम,एथेनाल और नैनो खाद तैयार करेंगी। यह इंडस्ट्री अब आकार ले रही है, इधर गोदरेज इंडस्ट्री अपना विस्तार कर रही है इसलिए रोजगार के अवसर और भी अधिक बढ़ेंगे।

अभी यह कंपनी ने सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र मुरैना में करीब 5 साल पहले इंडस्ट्री डालने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके चलते इन्होंने सीतापुर में जगह की मांग की , जिस पर उन्हें जगह दे दी गई। जगह मिलने के बाद फिर यह कंपनियों ने इंडस्ट्री लगाने की सुध नहीं ली। लेकिन अब इन दाेनों ही कंपनियों ने फैक्ट्री तैयार करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जायक्स कंपनी 150 करोड़ की लागत से एथेनाल प्लांट स्थापित करने जा रही है। जिससे करीब दाे सैंकड़ा लोगों को रोजगार मिलेगा। प्लांट अब आकार लेने लगा है।एथेनाल का उपयोग वार्निश, पालिश, दवाओं के घोल तथा निष्कर्ष, ईथर, क्लोरोफ़ार्म, कृत्रिम रंग, पारदर्शक साबुन, इत्र तथा फल की सुगंधों का निष्कर्ष और अन्य रासायनिक यौगिक बनाने में होता है। पीने के लिए विभिन्न मदिराओं के रूप में, घावों को धोने में जीवाणुनाशक के रूप में तथा प्रयोगशाला में घोलक के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।सात्विक इंडस्ट्री फूड आइटम तैयार करती है। मुरैना के सीतापुर में खाद्य प्रसंस्करण इकाई पर चर्चा सात्विक एग्रो प्रोसेसिंग के नीलेश गर्ग और माणिक गर्ग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाल ही में मुरैना जिले के सीतापुर में नई खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के संबंध में चर्चा की थी।

सात्विक एग्रो 284 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ 1,44,000 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता वाली एक नई इकाई स्थापित कर रही है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण कंपनी द्वारा कर लिया गया है और अब निर्माण कार्य भी शुरु हो चुका है।मालनपुर में नैनो फर्टीलाइजर तैयार होगा। इसकी इंडस्ट्री तैयार होने लगी है,यह यूपी के व्यापारी द्वारा तैयार की जा रही है। नैनो यूरिया तैयार किया जाएगा। यह प्रदेश की पहली इंडस्ट्री होगी जो नैनो यूरिया तैयार करेगी। नैनो यूरिया लिक्युड फार्म में होता है। एक लीटर नैनो यूरिया एक बैग के बराबर काम करता है। इसलिए इसकी मांग तेजी से बढ़ रह है। किसान नैनो यूरिया को अधिक पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसके छिड़काव से पूरे पौधे को इसका लाभ मिलता है।

Leave a comment