स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट पुलिस:कॉम्बिंग गश्त में पुराने गुंडों के घर पहुंची पुलिस, 215 वारंटी, 63 शराब तस्कर, 12 सटोरिए पकड़े

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की है। रात को 8 घंटे में पुलिस ने 315 पुराने गुंडों के दरवाजे पर पहुंचकर पूछा कि अब उनका गुजारा कैसे चल रहा है। देखा है कि कौन क्या कर रहा है। इतना ही नहीं पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 215 वांरटियों सहित 63 शराब तस्कर, 12 सटोरिए, चार अवैध हथियार, 14 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त करने के दौरान बदमाशों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि शहर में अमन शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस किसी भी हालत में छोड़ेगी नहीं।

शहर में अपराधों को रोकने और त्योहार से पहले शांति बनाए रखने के लिए पुलिस समय-समय पर कॉम्बिंग गश्त करती है। दो दिन बाद स्वतंत्रता दिवस पर है और ऐसे में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। यही कारण है कि ग्वालियर शहर में पुलिस ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार-रविवार दरमियानी रात ग्वालियर के सभी थानों में कॉम्बिंग गश्त किया गया। गश्त के दौरान वह बदमाश हाथ लगे है, जिनके गिरफ्तारी वारंट और स्थाई वारंट जारी किए गए थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। पकड़े गए वारंटियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कप्तान के सड़क पर आते ही एक्शन में आई पुलिस
शनिवार रात 11 बजे से शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त में पुलिस गुंडों के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही थी, लेकिन कॉम्बिंग गश्त में उस समय पुलिस अचानक एक्शन मोड़ में आ गई जब पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल रात 12 बजे के बाद गश्त के निरीक्षण के लिए निकले। कप्तान को सड़क पर खड़ा देख पुलिस जवानों का एक्शन शुरू हो गया और धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस कप्तान के साथ ही एएसपी ऋषिकेश मीणा, एएसपी गजेन्द्र वर्धमान सिंह व सीएसपी लगातार गश्त की मॉनिटरिंग की।
होटल, ATM, ढाबा भी किए चेक
बदमाशों के साथ ही पुलिस ने ग्वालियर शहर व हाइवे के सभी ATM, बैंक, ढाबा, लॉज, होटल व धर्मशाला भी चेक किए हैं। होटल, धर्मशालाओं में पुलिस ने रजिस्टर चेक किया है कि कितने लोग ठहरे हैं। रजिस्टर की एन्ट्री को वहां ठहरे लोगों से पूछताछ की तस्दीक की है। यहां पर जो भी संदिग्ध मिला उसे थाने लाकर उसकी पूरी जानकारी की, उसके बाद ही उन्हें जाने दिया।
ट्रिपल सीट मिले तो जाना पड़ा हवालात
इस दौरान जिस दो पहिया वाहन पर तीन सवारी मिले, उन्हें थाने पहुंचा दिया। पुलिस के एक्शन के चलते सड़कों पर वाहन भी कम होते गए। रात को नशे में सड़क पर घूमने के शौकीनांे ने भी घर मंे ही रहना मुनासिब समझा है।

Leave a comment