रक्षाबंधन त्योहार:ट्रेनों में अभी से सीटें फुल, कई में नो रूम, यात्रियों की बढ़ी चिंता

लोकमतसत्याग्रह/रक्षाबंधन त्योहार पर ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग का टिकट मिलने लगा है। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों में तो नो रूम लिखकर आ रहा है। इससे ऐसे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है जिन्होंने अभी रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक नहीं कराया था।

आईआरसीटीसी पोर्टल के अनुसार ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए स्लीपर श्रेणी में सचखंड एक्सप्रेस में 28 से 30 अगस्त तक जबकि थर्ड एसी में 29 और 30 अगस्त को नो रूम लिखकर आ रहा है। वहीं ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए पातालकोट एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी कोच में नो रूम लिख आ रहा है। इतना ही नहीं ग्वालियर से इंदौर जाने वाली ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस व मालवा एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग का टिकट मिल रहा है।

ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी नहीं मिल रही कंफर्म सीट

ग्वालियर से दिल्ली जाने के लिए भी ट्रेनों में 28 और 29 अगस्त को स्लीपर से लेकर एसी काेच का लंबी वेटिंग का टिकट मिल रहा है। इससे ऐसी ट्रेनों में टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो जाएगा। कर्नाटक संपर्क क्रांति, कर्नाटक एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस में स्लीपर व एसी दोनों कोच में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। गोंडवाना एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, पाताल कोट एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में वेटिंग का टिकट मिल रहा है।

ग्वालियर से भोपाल के लिए इन ट्रेनों में वेटिंग

रक्षा बंधन त्योहार पर ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो चुकी है। एपी एक्सप्रेस, गोंडवाना, सचखंड एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, निजामुद्दीन मैसूर सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-रानी कमलापति सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस में 28 ओर 29 अगस्त को स्लीपर में वेटिंग का टिकट मिल रहा है।

Leave a comment