लोकमतसत्याग्रह/फूलबाग चौराहे पर अचानक भारी पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट को देख गुरूवार शाम आमजन हैरत में पड़ गए। वाहन चालकों की भीड़ और चालान कटते देख पता चला कि-मजिस्ट्रेट चेकिंग है। खास बात यह थी कि पहली बार महिला जज और महिला पुलिस अफसर पूरी चेकिंग कर रहे थे।
मजिस्ट्रेट चेकिंग में कोई नहीं बच सका, आमजन से लेकर नेता तो नेता यहां तक कि कांग्रेस की राजीव ज्योति यात्रा में शामिल गाड़ी तक का चालान कट गया। एक नेता तो ऐसे भी थे जिनकी जेब में रूपए नहीं थे तो महिला जज के सामने बिस्किट का पैकेट दिखा दिया कि यही है। शाम चार से रात आठ बजे तक चली चेकिंग में न माननीयों की सिफारिश चली न रसूखदारों के फोन अफसरों ने उठा। 145 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इन लोगों ने 2.36 लाख रुपये जुर्माना भरा। फूलबाग चौराहे पर सीजेएम सीएस सैय्याम के नेतृत्व में महिला मजिस्ट्रेट और महिला पुलिस अफसरों ने दो जगह प्वाइंट लगाकर चेकिंग शुरू की। पहले टारगेट पर चार पहिया वाहनों के ऐसे चालक थे, जिनकी गाड़ियों के कांच पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी और बंपर के साथ ही नंबर प्लेट मोडिफाय थी। इसके बाद दो पहिया वाहनों के ऐसे चालकों को पकड़ा जो अपने साथ दो लोगों को बैठाकर गाड़ी चला रहे थे। चेकिंग शुरू होने के आधा घंटे बाद ही सड़क किनारे और फूलबाग मैदान में गाड़ियों की लाइन लग गई। चेकिंग के दौरान एएसपी ऋषिकेष मीणा, डीएसपी शुभा श्रीवास्तव, डीएसपी हिना खान, डीएसपी अजीत सिंह चौहान, मुरार यातायात थाना प्रभारी हिमांशु तिवारी, कंपू यातायातथाना प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी, सूबेदार सोनम पाराशर सहित काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।
पूर्व सभापति की गाड़ी रोकी महिला नेत्री आटो से गईं घर
फूलबाग से पूर्व सभापति लालजी जादौन अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी में भाजपा नेत्री बैठी हुई थीं। जब गाड़ी रोकी तो उन्होंने खुद को पूर्व सभापति और भाजपा नेता बताकर गाड़ी छोड़ने की बात कही, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ी गई। इसके बाद उनकी गाड़ी में सवार महिला नेत्रियां आटो पकड़कर घर के लिए रवाना हुईं।
राजीव ज्योति यात्रा में शामिल गाड़ी का भी काटा चालान
फूलबाग से ही राजीव ज्योति यात्रा निकली। इसमें सबसे आगे चल रही गाड़ी में बंपर लगा हुआ था। यहां गाड़ी रोक ली गई। यहां जब चालान बनाया गया ताे विवाद की स्थिति बनी, लेकिन कार्रवाई करने के बाद ही गाड़ी छोड़ी गई।
नंबर प्लेट पर लिखा था सिंधिया समर्थक, सात हजार का चालान
एक स्कार्पियो को यहां पकड़ा गया। स्कार्पियो पर सिंधिया समर्थक लिखा था। नंबर प्लेट पर नंबर की जगह सिंधिया समर्थक ही लिखा हुआ था। वाहन चालक का 7 हजार रुपये का चालान बना। चालक केसी राजपूत बोला- उसके पास रुपये नहीं है। उसने घर से रुपये लाकर जुर्माना भरा।
बुलट सवार ने बदसलूकी की तो वाहन जब्त करवाया
बुलट सवार युवक यहां से बिना हेलमेट के निकला। जब उसे रोका गया तो उसने बदसलूकी की। इसके बाद उसकी बुलट पुलिस अधिकारियों ने जब्त करवा दी। उसकी बुलट को जब्त कर पड़ाव थाने भिजवाया गया। इस दौरान युवक काफी मिन्नतें करता दिखा।

