आईटीएमएस होने के बाद भी पुलिस का रवैया ढीला:5 से 18 बार तक तोड़े ट्रैफिक नियम फिर भी चालक बेफिक्र दौड़ा रहे वाहन

770 वाहन मालिकों के 5 बार, 12 के 10 बार चालान काटे गए

लोकमतसत्याग्रह/शहर में 53 करोड़ रुपए का इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। यही कारण है कि अभी तक 29,2404 वाहनों के चौराहे-तिराहे पर नियम तोड़ने वालों के चालान कट चुके हैं। इनमें ऐसे वाहन चालक भी हैं, जो 5 से 18 बार तक नियम तोड़कर बेफ्रिक शहर की सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने से ऐसे वाहन मालिकों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है।

एक कार मालिक ने तो एक बार चालान भरा है। इसके बाद 17 बार फिर चालान कटा बैठा है। अब सूचनाओं के बाद भी चालान जमा नहीं करा रहा है। स्मार्ट सिटी ने ऐसे वाहन चालकों से वसूली के लिए ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर वाहनों का डेटा भी दिया है। स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सिस्टम से 27 सितंबर 2020 से 17 अगस्त 2023 तक 292404 वाहनों का चालान काटे जा चुके हैं।

वाहन चालकों का चालान किसकिस आरोप में कटा

  • वाहन एमपी07सीजी 0864 वाहन चालक ने लाल बत्ती 5 बार क्रास कर चुके हैं।
  • एमपी07एमडी 9615 के वाहन चालक ने लाल बत्ती क्रास की और हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे।
  • एमपी07बीए 2897 के वाहन ने हाईस्पीड और लाल बत्ती क्रास की।
  • वाहन संख्या एमपी07सीके 2739 यह कार लक्ष्मण सिंह के नाम है। इनका अभी तक 18 बार चालान कट चुका है। सिर्फ एक बार ही जमा किया है।
  • वाहन संख्या एमपी07 एमटी 2254 वाहन राकेश सिंह के नाम है। इन्होंने 14 बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है।
  • वाहन संख्या एमपी एसक्यू 0842 वाहन जितेंद्र शर्मा के नाम से हैं। इन्होंने ने भी 14 बार नियम को तोड़ा है। अभी तक चालान नहीं भरा है।
  • वाहन संख्या एमपी 07 सीएफ 6375 कार राजेश शर्मा, एमपी 07 सीजे 7037 राहुल, एमपी07 सीजे 3740 सुनीता प्रजापति तीनों कार के मालिक हैं। अभी तक 13-13 बार चालान कट चुके हैं।
  • सूची पुलिस को दी है
  • हमने एक से अधिक बार चालान कटाने वालों की सूची ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराई है। वे भी कुछ एक्शन ले रहे हैं।
    नीतू माथुर, सीईओ स्मार्ट सिटी
  • लाइसेंस निलंबित हो सकता है
  • यदि कोई ट्रैफिक नियमों का बारबार उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर एेसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
    एचके सिंह, आरटीओ
  • कार्रवाई की जाएगी
  • आईटीएमएस की सूची में जो वाहन चालक लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं अौर जुर्माना भी जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
    ऋषिकेश मीणा, एएसपी ट्रैफिक

Leave a comment