लोकमतसत्याग्रह/फूलबाग स्थित चौपाटी का अब नगर निगम द्वारा सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां बैठक व्यवस्था में बदलाव के साथ ही कैनोपी लगाने के अलावा पार्किंग की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। चौपाटी के सामने मुख्य मार्ग पर शाम के समय वाहनों की पार्किंग से लगने वाले जाम के चलते अब यहां प्रवेश का रास्ता भी बदला जाएगा।
अब विक्टोरिया मार्केट के सामने वाहन खड़े कराकर वहीं से प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मिले एक करोड़ रुपए के बजट से किया जाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत हाथ ठेला और पथ विक्रेताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट फूड मार्केट डेवलप किया जाना है। इसके लिए प्रदेश के चार महानगरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर का चयन किया गया है।
इंदौर की 56 दुकानों की तरह विकसित किया जाएगा
इस फूड मार्केट को इंदौर की 56 दुकान के तौर पर विकसित किया जाना है। ग्वालियर में इसके लिए पूर्व में उरवाई गेट स्थित हाकर्स जोन का प्लान तैयार किया गया था, लेकिन यहां एक करोड़ रुपए से अधिक लागत आ रही थी। इसके बाद गोल पहाड़िया क्षेत्र का भी सर्वे कराया गया, लेकिन वहां 56 दुकान जैसा मार्केट विकसित करना मुश्किल कार्य है। ऐसे में भोपाल स्थित नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों ने फूलबाग चौपाटी को और बेहतर बनाने का प्लान फाइनल किया है। नगर निगम की पीआइयू शाखा द्वारा इसका एक विस्तृत ड्राइंग-डिजाइन तैयार कराया जा रहा है, जहां ब्लाक स्टोन लगाने के साथ ही अन्य कार्य किए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी ने संवारी थी चौपाटी
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा दो साल पहले फूलबाग चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रूप में तैयार किया गया था। नए प्रोजेक्ट में यहां चार ब्लाक में 51 दुकानें बनाई गई थीं। इस योजना पर 1.7 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। यहां सैलानियों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, लैंड स्केपिंग एरिया के साथ हरियाली, लोगों के बैठने के लिए एरिया बनाया गया था। दुकानों के दोनों तरफ खुला एरिया छोड़ा गया, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। अब इस चौपाटी की व्यवस्था में परिवर्तन करने की तैयारी नगर निगम द्वारा की गई है। यहां खुले पड़े एरिया को भी उपयोग में लेने की तैयारी है। अभी यहां सैलानियों के लिए कुर्सी-टेबल की व्यवस्था है, लेकिन अब यहां परमानेंट स्टैंड टेबल लगाई जाएंगी, जिस पर सैलानी खड़े होकर खा सकेंगे


