लोकमत सत्याग्रह/उनाव=आज उनाव बालाजी धाम में बिजली कटौती की जन समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान साथी एवं जनता जनार्दन ने बिजली घर का घेर प्रदर्शन कर जंगी प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में लगभग 20 से 25 गांव के लोगों ने समर्थन करके सहयोग करके भागीदारी निभाई बिजली विभाग पहुंचकर अधिकारियों को घेराबंदी करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता भानु ठाकुर ने कहा कि मैं अपनी भांडेर विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जब मैं गांव-गांव भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को सुना तो बिजली कटौती की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण जन एवं किसानों को परेशान कर रही है इसी जन समस्याओं को लेकर मैंने बिजली घर के घेराव एवं तालाबंदी के लिए हम सब किस साथियों ने आज एकत्र होकर सैकड़ो की संख्या में बिजली घर का घेराव करके या साबित कर दिया हमारी मांगे जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो हम लोग हजारों की संख्या में जिला दतिया कलेक्टर के कार्यालय का घेराव करेंगे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे भांडेर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या की वजह से ग्रामीण जन परेशान हैं इस उमस भरी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को बीमारी युवाओं से जूझना पड़ रहा है बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी परेशानी आ रही है भांडेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समूचे भंडार क्षेत्र के जनता जनार्दन अगर किसी भी समस्या में सबसे ज्यादा अगर पीड़ित है तो वह बिजली की कटौती की समस्या से पीड़ित है गांव-गांव में ट्रांसफार्मर फ्यूक है बिजली की अघोषित बिजली कटौती की वजह से जनता में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी के धर बंगाली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली की कटौती की वजह से धान की फसल सूख रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती की वजह से किसान परेशान है बिजली घर के घेर प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमित पटेल नरेंद्र तिवारी पवन यादव राजेंद्र मामूलिया धर्मेंद्र दांगी दिनेश पंडा गुड्डन कमरिया अतुल सोनी सहदेव शर्मा आशीष पांडेय अरविंद सिंह दांगी गौरव सिंह बहादुर सिंह यादव रामबाबू नामदेव यीशु पाठक खैरी गुर्जर हरिओम यादव नरेंद्र जाटव सुनील परिहार कमलेश यादव गोलू पटेल राधाचरण पटेल अजय प्रजापति शिवम अहिरवार राहुल परिहार रामहित परिहार नरेंद्र शर्मा आशु श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव महेंद्र परिहार दीपक सिंह परिहार चंद्रभान परिहार विनोद नेताजी सुरेंद्र खरे अनुराग यादव हरीश चौरसिया राहुल दांगी टाईगर यादव रवि समाधिया शोभाराम कुशवाहा अवधेश दौहरे अर्जुन यादव चुना यादव सचिन झा जयेंद्र परिहार भजन गुर्जर राजेंद्र सिंह गुर्जर संजय कुमार भार्गव करण पटेल शिवम दांगी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे


