लोकमतसत्याग्रह/मौसम में बदलाव के साथ ही शहर में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस को लेकर दावे तार-तार हो गए हैं। जरा सी हवा चले या बारिश शुरू हो, शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो रही है। पिछले 3 दिन में यह समस्या अचानक से बढ़ने लगी है। हालत यह है कि इन तीन दिनों में ग्वालियर के लोगों द्वारा भोपाल स्थित कॉल सेंटर, उपाय एप और दूसरे प्लेटफॉर्म पर 6852 बार बिजली गुल होने की शिकायत दर्ज कराई गई।
हालांकि, इसमें एक ही क्षेत्र से लगातार की गई सैकड़ों व दर्जनों बार शिकायतें भी शामिल हैं। शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां राेजाना अलग-अलग समय पर 8 से 10 बार बिजली सप्लाई बंद हो रही है और इस तरह लोगों को 1 से 2 घंटे की कटौती झेलनी पड़ रही। इतना ही नहीं, बिजली सप्लाई बहाल रहने पर भी लोगों को वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानी विद्युत उपकरण फुंकने को लेकर और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
इंसुलेटर बर्स्ट व ओवरलोडिंग ने बढ़ाई मुसीबत
- बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश के दौरान इंसुलेटर बर्स्ट हो जाते हैं। जिस वजह से सप्लाई लाइन में फॉल्ट आ रहा है, लेकिन, इस अव्यवस्था के बीच बड़ा सवाल यह है कि जब पूरे वर्ष कंपनी द्वारा मेंटेनेंस किया जा रहा है। तो फिर बारिश या हवा को सप्लाई सिस्टम क्यों बर्दाश्त नहीं कर पाता।
- शहर की विद्युत वितरण के लिए करीब 6500 ट्रांसफार्मर हैं। जिनमें से अधिकांश ओवरलोडेड हैं और ओवरलोडिंग की समस्या उन क्षेत्रों में ज्यादा है। जहां ट्रांसफार्मर या लाइन से तार डालकर सीधे बिजली चोरी की जा रही है। कई स्थानों पर यह हुकिंग बार-बार सप्लाई लाइन या ट्रांसफार्मर पर फेस को फेल कर रही है।
आज 50 हजार लोग होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
बिजली विभाग 25 अगस्त को शहर के करीब 4 फीडर में 5 घंटे तक मेटेंनेस के नाम पर कटौती रहेगी। इससे करीब 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। पड़ाव फीडर के अंतर्गत गांधी नगर, क्रांति नगर, कुशल नगर, गायत्री नगर, खेड़ापति, पड़ाव आदि क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कटौती रहेगी। वहीं रानीपुर फीडर, राजा की मंडी फीडर और मंगलेश्वर फीडर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।
लोगों की आपबीती – 12:30 घंटे रहे परेशान, नहीं हुई सुनवाई
बुधवार को दोपहर 1 बजे बिजली चली गई, जो डेढ़ घंटे बाद आई। लेकिन उसके बाद से लगातार वोल्टेज कम बना रहा। पूरा दिन उपाय एप, टोल फ्री नंबर और कॉल सेंटर में शिकायतें करते–करते रहे। रात डेढ़ बजे वोल्टेज नॉर्मल हुआ।
-मोहिता विश्वास, मुरार
2 दिन से बिजली बहुत परेशान कर रही है। सुबह से रात तक यह 6-7 बार गुल हो रही है, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। शिकायतें करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कॉल सेंटर में आधा घंटा और एक घंटा कहकर टालते रहे।
– राजीव कुमार, काशीपुरा
फॉल्ट में सुधार करा रहे हैं
मेंटेनेंस के कारण विद्युत आपूिर्त व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। जहां तक फॉल्ट का मामला है, वह किसी भी परिस्थिति में हो सकते हैं। लेकिन हम लोग जल्द से जल्द उस फॉल्ट को सुधार कर सप्लाई बहाल कराते हैं। जहां से वोल्टेज को लेकर शिकायतें मिली हैं। वहां चेकिंग कराई जा रही है।
– नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक/ शहर वृत्त विद्युत वितरण कंपनी


