इमरती देवी का ऑडियो- उसको वीडियो डालकर पैसे मांगो:डबरा से कांग्रेस विधायक राजे लगा चुके हैं अश्लील VIDEO वायरल कराने का आरोप

लोकमतसत्याग्रह/डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील VIDEO आने के बाद इमरती देवी के तीन ऑडियो सामने आए हैं। वे किसी से कह रही हैं, पहले थोड़ी देर के लिए उसको VIDEO डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें।

दूसरे ऑडियो में कहती हैं,  तो वह टिकट मांगे, क्षेत्र में निकले। तीसरे ऑडियो में कह रही हैं, सभी कांग्रेसी उसके खिलाफ हैं। इसे टिकट मिला तो एक भी इसके लिए काम नहीं करेगा। सब इमरती के लिए काम करेंगे।

 पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी का कहना है, ‘पहले यह तो बता दिया जाए कि मैं किससे बात कर रही हूं। मैं इतनी ओछी राजनीति नहीं करती।’ इमरती देवी के होने के दावे के साथ ये ऑडियो तब सामने आए, जब कुछ रोज पहले ही सुरेश राजे ने उन पर अश्लील VIDEO वायरल कराने के आरोप लगाए हैं।

ऑडियो में क्या बातचीत है

  • नहीं-नहीं नेक देर को डालकर फिर डिलीट कर देना, उसको डालकर इसे देखो, देखकर और तुरंत डिलीट कर देना। फिर कहना पैसे दे दो, नहीं तो यह VIDEO वायरल कर देंगे।
  • चुनाव में ज्यादा अगर वो करे तो शिकायत कर दो, हमसे लोगों ने कह दी है कि वो गलत है।
  • आप पतो लगाना अशोक पाराशर को छोड़कर पूरे कांग्रेसी जा के खिलाफ हैं। अगर जाए टिकट मिलो तो एक भी कांग्रेसी जाए लें काम नहीं करेंगे। सब इमरती देवी के लिए काम करेंगे।

वे अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे बदनाम कर रहे

इमरती देवी ने कहा, पिछले तीन दिन से मैं बाहर थी। न ही मैंने किसी को कोई वक्तव्य दिया। पहले भी VIDEO उनकी ही पार्टी के लोगों ने किया था। मेरा नाम बिना वजह घसीटा जा रहा है। वे अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’

राजे बोलेइमरती देवी षड्यंत्र रच रही हैं

कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का कहना है, मेरे खिलाफ जो VIDEO वायरल हुआ था, उसे भी इमरती देवी ने ही वायरल कराया। वे मुझे बदनाम करना चाहती हैं। जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह पूरा षड्यंत्र रचा गया है। मुझे खदान और रेत माफिया से भी अपनी जान का खतरा है।

तीन दिन पहले सामने आया था VIDEO

तीन दिन पहले सुरेश राजे का एक VIDEO सामने आया था। इसमें वे किसी होटल में लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। विधायक राजे ने मीडिया में सामने आकर सफाई दी थी कि ये उन्हें फंसाने की साजिश है।

दोनों आपस में समधीसमधन, राजे को इमरती ने जॉइन कराई थी कांग्रेस

इमरती देवी ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस की विधायक चुनी गई थीं। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में महिला बाल विकास मंत्री भी रहीं। 2020 में ज्योतिरादित्य के BJP जॉइन करने पर उन्होंने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में वे BJP के टिकट पर लड़ीं, लेकिन सुरेश राज से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों आपस में समधी और समधन हैं। सुरेश राजे को भाजपा से कांग्रेस में इमरती देवी ही लेकर आई थीं।

ये भी पढ़ें

सुरेश राजे बोलेयह मुझे फंसाने की कोशिश, 50 लाख मांगे जा रहे थे

ग्वालियर के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 6 मिनट 37 सेकंड के इस वीडियो में सुरेश राजे एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो किसी होटल के कमरे में शूट किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वीडियो कब का है और किसने बनाया। वीडियो की शुरुआत में युवक विधायक से कहता नजर आ रहा है कि आप कभी मौका दीजिए। हम खुश कर देंगे। 

Leave a comment