लोकमतसत्याग्रह/ राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट/ दतिया मध्य प्रदेश/ विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर संस्था ग्रामीण युवा केंद्र विकासखंड दतिया द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय एमएलबी स्कूल दतिया में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दतिया नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी योगेश सक्सैना उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एमडी खरे ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में खेल प्रशिक्षक पीडी रायकवार उपस्थित रहे सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों एवं बच्चों द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समन्वयक संजय रावत ने किया बुशु प्रतियोगिता में तान्या प्रथम आरफा बानो द्वितीय स्थान पर अनुष्का आदिवासी तुतीय स्थान पर रही कराते में मुस्कान अहिरवार प्रथम संजना रावत द्वितीय मुस्कान खान तीसरे स्थान पर है रोप जंपिंग मै कविता अहिरवार प्रथम अर्पित यादव द्वितीय तमन्ना अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे लंगडी दौड़ में सुरभि वमो प्रथम माही दाँगी दूसरे स्थान पर सानिया खान तीसरे स्थान पर रहे इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी सक्सेना ने कहा कि हमारे भारत की बेटियों ने खेलों में सदा ही तिरंगा लहराया है हमारे दतिया जिले की बेटियां भी विभिन्न खेलों में दतिया जिले का नाम रोशन कर रही हैं और आज खेल दिवस पर उनका खेल देखकर मन प्रसन्न हुआ के आने वाले समय में दतिया जिले को और भी अच्छी खिलाड़ी मिलेंगे और उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के लिए साल में कई खेल आयोजन किए जाने चाहिए जिससे वह आगे आकर अपने खेल का प्रदर्शन कर सके मेजर ध्यानचंद जी ने संपूर्ण विश्व में भारत तिरंगा फहराया उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन सच्चे देशभक्त होने का प्रेरणा है कि आज वह संपूर्ण विश्व में खेलों के जादूगर के रूप में पूजा जाते हैं इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं सफल संचालन खेल प्रशिक्षण अरविंद गुप्ता अनिल कुमार अभिषेक राजपूत ने किया


