चुनाव से पहले अवैध हथियार पर पुलिस का एक्शन:ग्वालियर में तस्करी करने आए पांच बदमाश गिरफ्तार; 6 पिस्टल, 6 कट्‌टे बरामद

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियार की तस्करी करने वालों पर एक बड़ा एक्शन लिया है। शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले पांच हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पॉइंट 32 बोर की 6 पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 315 बोर के छह कट्‌टे बरामद हुए हैं।

क्राइम ब्रांच की तीन टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से इन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस अब पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्कर से कई अहम जानकारी व उनके साथियों के बारे में पता चल सकेगा।

यह है पूरा मामला
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांच बदमाश अवैध हथियारों की डिलीवरी लेकर आने वाला है। सूचना मिलते ही सीएसपी क्राइम षियाज‌ केएम और सीएसपी नागेंद्र सिकरवार, थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार को तस्करों को दबोचने के निर्देश दिए। जिस पर तीन टीमों ने अलग-अलग इलाकों से संदेही चेक करना शुरू किए, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि तस्कर सिरोल पहाड़ी पर है और ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। इसका पता चलते ही तीनों टीमें सिरोल पहाड़ी पहुंची और तस्कर की तलाश की तो पांच संदेही खड़े दिखे, जिसमें से एक लाल रंग की टी-शर्ट पहनकर पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगकर खड़ा हुआ था। संदेहियों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख चारों दिशाओं में भागना शुरू कर दिया। लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच की टीमों ने उन्हें पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6 कट्टे, 6 पिस्टल पांच जिन्दा राउण्ड बरामद हुए है।
यह पकड़े गए हैं बदमाश
पुलिस ने पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की तो पता चला कि उनका नाम 32 वर्षीय धर्म उर्फ धर्मेंद्र परिहार पुत्र कैलाश परिहार निवासी ग्राम विश्ववारी मछंड, हाल निवासी करगंवा, 22 वर्षीय शेरु उर्फ सुरेंद्र गोस्वामी पुत्र रामप्रकाश निवासी दो भाई दुकान के पास मुरार, 23 वर्षीय अर्जुन परिहार पुत्र राजेंद्र सिंह परिहार निवासी गोला का मंदिर केलादेवी कॉलोनी, 22 वर्षीय बनवारी मोरिया पुत्र सबर सिंह मोरिया निवासी ग्राम बरहद थाना मेंहगांव जिला भिण्ड, 26 वर्षीय मोनू परिहार पुत्र गंगा सिंह निवासी मूर्तपुरा रोन भिंड में रहने वालों के रूप में हुई है।
20 हजार में पिस्टल, 5 से 8 हजार में कट्टा बेचते थे
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से 32 बोर की पिस्टल तीन जिन्दा कारतूस, 315 बोर के 6 कट्टे दो जिंदा कारतूस सहित पांच मोबाइल बरामद किए हैं। बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह खरगोन से यह हथियार खरीद कर लाते थे और 20 से 25 हजार रुपए में पिस्टल और पांच से आठ हजार रुपए में कट्टा लोगों को बेच दिया करते थे। पहले भिंड के हथियारों की डिमांड थी, लेकिन अब खरगोन में बने हथियारों की चंबल में डिमांड है।
तस्करों से पूछताछ में जुटी पुलिस
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर हथियारों की तस्करी करने आए पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध हथियार कारतूस भी बरामद हुए है। फिलहाल तस्करों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment