लोकमतसत्याग्रह/विधानसभा निर्वाचन-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से हों। इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में सख्ती से पालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। संभाग आयुक्त दीपक सिंह और एडीपीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा के लिये बैठक में आइजी चंबल सुशांत सक्सेना, डीआइजी ग्वालियर कृष्णावेणी देशावतु सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिले अपने अंतर्राज्यीय सीमाओं से लगे हुए जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें। साथ ही बार्डर पर नाकों की स्थापना की जाए। इन नाकों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाए। जिलों का कम्युनिकेशन प्लान भी समय रहते तैयार कर लिया जाए। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए राज्यों में स्थायी वारंटियों की सूची भी शेयर की जाए। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई समय रहते पूर्ण कर ली जाए। निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये अवैध हथियार, अवैध शराब की धर-पकड़ का अभियान भी तेजी के साथ चलाया जाए।
आयुक्त दीपक सिंह ने कहा ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वोटरों का सत्यापन जिला कलेक्टर कराएं। आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष की आयु से अधिक के वोटरों की जानकारी जिला स्तर पर संग्रहित कर ली जाए। एडीजीपी वर्मा एवं चंबल आइजी सक्सेना ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा स्थायी वारंटियों की धर-पकड़ का अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाए।
वारंटियों की सूची साझा की जाए
बैठक में कहा गया कि अवैध हथियार एवं अवैध शराब को पकड़ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। अपने-अपने जिले के स्थायी वारंटियों की सूची अन्य राज्य की सीमाओं से लगे जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले में निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों की जानकारी दी।


