छोटा हुआ सीएम शिवराज का रोड शो:प्रशासनिक अफसरों ने 2.5 किलोमीटर का नया रूट किया तैयार, जानें कहां हुआ बदलाव

लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 10 सितंबर को प्रस्तावित रोड शो अब 5 के बदले ढ़ाई किलोमीटर का हो सकता है। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने अचलेश्वर मंदिर से रोड शो के आगे के रास्तों पर तीन घंटे तक होमवर्क किया। अब तक की स्थिति में रोड शो को बाड़ा-सराफा होकर फालका बाजार से निकालने का प्लान प्रशासन ने बदल दिया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने वीसी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से रूट छोटा करने का आग्रह किया था।

अब 2.5 किमी का रोड शो

प्रशासनिक अफसरों ने जो 2.5 किलोमीटर का नया रूट तैयार किया है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री अचलेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद रोड शो के लिए रवाना होंगे। यहां से वे जयेंद्रगंज चौराहा, ​शिंदे की छावनी, गुरुद्वारा, बैजाताल होकर फूलबाग पहुंचेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रस्तावित है। गुरुवार को सभी अधिकारी दोपहर में अचलेश्वर मंदिर पहुंचे। पार्किंग स्थल भी देखे। लगभग एक लाख लोगों को लेकर आने वाली बसों के लिए नजदीक में बड़े पार्किंग स्थल तलाशे जा रहे हैं।

4 पहिया वाहन ज्यादा लाएं

सीएम के रोड शो के दौरान बड़ी पार्किंग नहीं होने से प्रशासन पार्टी नेताओं से ज्यादा चार पहिया वाहन से लोगों को लाने का आग्रह करेगा। बसों की पार्किंग सड़क किनारे ही बनाई जाएंगी।

यह रही है परेशानी

रोड शो जिस मार्ग से निकलेगा, वहां रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण अधिकतर दुकानें बंद रहती हैं। दुकानें रोज की तरह खुली रहें, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापारिक संगठनों से बात की जाएगी। इसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भी है।

Leave a comment