लोकमतसत्याग्रह/सितंबर माह में ही 37 डेंगू के मरीज निकले, तेजी से पॉश कॉलोनी में फैल रहा है
डेंगू के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में अबतक 107 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 37 मरीज सितंबर में ही मिल चुके हैं। नगर निगम और मलेरिया विभाग फॉगिंग और कीटनाशक छिड़कने की बात कह रहे हैं लेकिन स्थिति इसके उलट है। इस बार भी सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पिंटो पार्क, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम क्षेत्र (वार्ड 18 से लेकर 21 तक) में ही हैं। यहां अब तक 13 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
जिले में अब तक 107 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 77 मरीज शहर के विभिन्न वार्डों के हैं। शहर में सबसे अधिक 9 डेंगू के मरीज वार्ड 58 में आने वाली पॉश कॉलाेनी माधव नगर, विजय नगर और हरिशंकरपुरम में मिले हैं। वार्ड 26 यानी त्यागी नगर, बारादरी और सिंहपुर रोड, तिकाेनिया, काशीपुरा में 6-6 मरीज मिले हैं। ऐसे में लोगों को ही जागरुक होने की जरूरत है कि कहीं उनके घर के आसपास डेंगू के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं।
- 13 मरीज: डीडी नगर, पिंटो पार्क व शताब्दीपुरम में
- 9 मरीज: माधव नगर, विजय नगर, हरिशंकरपुरम में मिले
- 6 मरीज: बारादरी, त्यागी नगर, काशीपुरा में निकले
मुरार सेक्टर में पिंटो पार्क, डीडी नगर क्षेत्र हर बार डेंगू के मामले में डेंजर जोन पर रहता है। इसके बाद भी यहां डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। डीडी नगर अस्पताल परिसर में भरे पानी के साथ-साथ इसी के पास मंगल भवन के सामने बने निजी अस्पताल के आसपास भी बारिश का पानी जमा है जिसमें काफी संख्या में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। यही स्थिति पिंटो पार्क की थी। इन जगहों पर जानवरों के पीने के पानी के लिए रखी टंकियों में ही लार्वा आसानी से देखा जा सकता है।
जिला अस्पताल: जगह–जगह भरा पानी
जिला अस्पताल मुरार में सामान्य मरीजों के साथ डेंगू मरीज भर्ती हैं। यहां डेंगू वार्ड है लेकिन उसमें सामान्य मरीज भर्ती हैं। मच्छरदानी नहीं है। गैलरी में मरीज बैंच पर भर्ती हैं। यहां निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह पानी भरा हुआ है। यहां गेट के पास ही पानी भरा हुआ है जिसमें लार्वा पनप रहे हैं।
22 सैंपल की जांच में 5 को निकला डेंगू
जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में गुरुवार को डेंगू के 22 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। जांच में 5 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें से एक मरीज माधव नगर तथा चार मरीज दूसरे जिलों के हैं। इस मरीज को मिलाकर डेंगू के मरीजों संख्या जिले में 107 हो गई है।
जिले में कहां कितने मरीज
ग्वालियर सेक्टर के 10 वार्डों में 19, मुरार सेक्टर-कैंट के 6 वार्डों सहित 13 वार्डों में 28, लश्कर सेक्टर के 11 वार्डों में 21, थाटीपुर के 5 वार्डों में 9, डबरा, भितरवार में 30 डेंगू मरीज मिले हैं।
गंबूसिया मछली, टैलीफॉस दवा डलवाई जाएगी
जहां भी पानी भरा होने की सूचना मिलती है वहां गंबूसिया मछली के साथ टैमीफॉस की दवा डलवाई जा रही है। ग्वालियर, लश्कर, थाटीपुर में जहां पानी के स्रोत हैं वहां गंबूसिया मछली डलवाई जाएगी। जहां मरीज मिल रहे हैं वहां हमारी टीम जा रही है।
–डॉ. विनोद दोनेरिया, जिला मलेरिया अधिकारी
समन्वय से कर रहे काम भरा पानी निकलवा रहे हैं
बारिश होने से कुछ जगह जल भराव है। हम इस ओर ध्यान दे रहे हैं। इसे निकलवा रहे हैं। मलेरिया विभाग से आपसी समान्वय से फॉिंगंग लगातार चल रही है।
–विजय राज, अपर आयुक्त ननि


