लोकमतसत्याग्रह/जंगल से जड़ी बूटी तोड़कर वापस लौट रहे आदिवासियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली शीतला माता मंदिर के पास घाटी से उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं वहीं दो गंभीर घायल हैं। घटना की जानकारी लगते ही आंतरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर ग्वालियर पहुंची जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि घाटीगांव क्षेत्र के राई का पुरा निवासी आदिवासी समाज के एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर शीतला माता क्षेत्र के जंगलों में कुछ जड़ी बूटियां लेने गए हुए थे। जिनको गट्ठों में बांधकर ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
रात 10:30 बजे के करीब जब वह शीतला माता मंदिर क्षेत्र में घाटी से उतर रहे थे, इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर माखन पुत्र रघुवर आदिवासी उम्र 45 वर्ष ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के पलटते ही चीख पुकार मच गई, तत्काल आसपास से लोग दौड़े और घायलों को उठाया। तो वहीं आंतरी पुलिस को भी सूचना दी गई।
मौके पर एसआई दीपक भदोरिया अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिनमें मुकेश पुत्र मोहन आदिवासी, सिरनाम पुत्र धनीराम आदिवासी, भूरी बाई, सुनीता बाई, अमन, राम बेटी, हल्की, भूरी आदिवासी टिंकू आदिवासी, अरुण, बनवारी आदिवासी, राजकुमारी, रामदुलारी, किरण घायल हो गए। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से ग्वालियर ले जाया गया। जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना में मुकेश और सिरनाम को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में आंतरी थाने के एसआई दीपक भदोरिया का कहना है कि 10:30 बजे के करीब की घटना है, जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को लेकर ग्वालियर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, यह लोग जंगल में जड़ी बूटियां लेने गए हुए


