लोकमतसत्याग्रह/त्योहारी सीजन का श्रीगणेश होने में अब सिर्फ एक सप्ताह ही बाकी है। 7 दिन बाद यानी 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी से इसकी शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में शहर के कारोबारियों ने भी त्योहारी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी रफ्तार के साथ कारोबार करने की तैयारी में हैं।
शहर के डीलर्स ने अपने ग्राहकों को जल्द वाहन उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त स्टॉक जुटाना शुरू कर दिया है। डीलर्स के मुताबिक त्योहारी सीजन में सामान्य दिनों के मुकाबले 25-30 फीसदी अधिक बिक्री होने की संभावना है। डीलर्स ने गणेश चतुर्थी से दीपावली तक के लिए 2000 से अधिक अतिरिक्त कारों की डिमांड कंपनियों को भेजी है।
कुछ कारों पर 8 माह की वेटिंग
सेमी कंडेक्टर की परेशानी खत्म होने के बाद से कारों की मैन्यूफेक्चरिंग में तेजी आई है। जिसके कारण ज्यादातर कारों की डिलेवरी 15 दिन में डीलर्स दे रहे हैं, लेकिन एसयूवी सेगमेंट की कई महंगी कारों की अभी भी 4 से 8 महीने तक की अधिकतम वेटिंग है।
ईवी: टेस्ट ड्राइव के बाद बुकिंग
शहर में ईवी (इलेक्ट्रिक) कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। चंद्रवदनी नाका स्थित रॉयल महिंद्रा के जीएम नमित चतुर्वेदी ने बताया कि लोगों का रुझान ईवी की तरफ भी बढ़ रहा है। लोग इंक्वायरी करके टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। इसके बाद बुकिंग करा रहे हैं।
डीलर बोले…
अंचल के डीलर हर माह करीब 1100 कारों की डिलेवरी देते हैं। त्योहारी सीजन में सेल्स 25-30% बढ़ने की उम्मीद है। गणेश चतुर्थी के लिए बुकिंग कराना शुरू कर दिया है।
-हरिकांत समाधिया, पूर्व अध्यक्ष, ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन
ज्यादातर लोग गणेश चतुर्थी को बुकिंग व नवरात्र में कार की डिलेवरी लेना चाहते हैं। डिमांड को देखते हुए हमने कारों की अधिकतम डिमांड कंपनियों को भेजी है।
–मुकेश अग्रवाल, चेयरमैन, समर्थ सौम्या ग्रुप
यूं तो हमारे यहां 4 हजार कारों का स्टॉक उपलब्ध, लेकिन त्योहारी सीजन के लिए स्टॉक बढ़ा रहे हैं। –चरणजीत नागपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेम मोटर्स


