ग्वालियर में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा:सनातन धर्म के विनाश की बात करने वालों को अब घर बैठाने का समय

लोकमतसत्याग्रह/गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन में उनके साथी सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं। अब समय आ गया है कि हम सबको मिलकर उन्हें घर बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस के सहयोगी इस तरह की बात कर रहे हैं। सावंत सोमवार को हजीरा चौराहे पर आयोजित जनआशीर्वाद यात्रा की सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद थे। सीएम सावंत ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा अंत्योदय सिद्धांत के आधार पर पिछड़े और गरीब लोगों के कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही विकास कार्यों पर भी जोर दिया जा रहा है। यही कारण है कि केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य कांग्रेस सरकार के 50 सालों पर भारी हैं।

Leave a comment