लोकमतसत्याग्रह/300 रुपए तक के आसमानी भाव को छूने के बाद अब टमाटर के दाम जमीन पर आ गए हैं। बाजार में फुटकर में टमाटर अब 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक में बिकने लगा है। बारिश थमते ही मंडी में हरी सब्जियों की आवक बढ़ गई है। इस कारण इनके दाम में कमी आई है।
बीते एक माह में हरी सब्जियों के औसत दाम करीब 10% तक घट गए हैं। जिसके कारण आम आदमी को छोड़ी राहत मिली है, लेकिन दालों का उत्पादन कम होने के कारण इसके भाव निरंतर बढ़ रहे हैं। बीते करीब डेढ़ महीने में ही दालों की कीमत में 10 से लेकर 30 रुपए प्रति किलो तक का जबरदस्त उछाल आया है।
सभी दालों के थोक भाव 10 रुपए किलो बढ़े
बीते करीब एक महीने में सभी दालों के दाम कम से कम 10 रुपए किलो तक बढ़ गए हैं। इस बार उत्पादकन कम होने से दालों की कमी बनी हुई है। जिसके कारण तेजी है। तुअर के बेस्ट क्वालिटी थोक दाम 170, चना दाल 80, मूंग धुली 110, मूंग छिलका 105, मलका 75, मशकूर 77, राजमा 150, छोले 160 व देशी चना 75 रुपए प्रति किलो में श्रेष्ठ क्वालिटी में उपलब्ध है।
–पवन खत्री, थोक दाल कारोबारी, दाल बाजार
हरी सब्जियों के दाम कम होने की संभावना
सभी सब्जियों के दाम एक महीने में करीब 10-15% तक घट गए हैं। क्योंकि सब्जियों की आवक बढ़ गई है। हालांकि बारिश के कारण अस्थिरता का भी माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि सब्जियों के दाम महीने के अंत तक और अधिक घट सकते हैं।
–स्वाती परिहार, प्रभारी, लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी


