लोकमतसत्याग्रह/प्रशिक्षण स्थल पर पर्याप्त ईवीएम लैब स्थापित करें। मतदान दलों को ईवीएम लैब के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराने के प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिलाएं। साथ ही व्यापक सैद्धांतिक प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को इतना दक्ष बनाएं कि वे बिना रुकावट के मतदान करा सकें। जो अधिकारी निर्वाचन के ट्रेनिंग कार्य में रूचि न लें, उन्हें निलंबित किया जाए। यह निर्देश संभागीय आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक दीपक सिंह ने दिए। वे ग्वालियर जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक अधिकारियों (ईआरओ व एईआरओ) की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सहित विधानसभा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण स्थल पर आधा दर्जन ईवीएम लैब स्थापित करें। हर लैब में लगभग 30-30 ईवीएम रखें और मतदान कर्मियों से ईवीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया कई बार कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कर्मियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व्यापक रूप से व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिलाएं। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया है, उसकी परीक्षा भी ली जाए। संभागीय आयुक्त ने उन अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो प्रशिक्षण लेने में रूचि न लें। बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, उप आयुक्त राजस्व संजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय तथा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईआरओ व एईआरओ मौजूद थे।
सावधानी पूर्वक करें दावे व आपत्तियों का निराकरण
आयुक्त दीपक सिंह ने मतदाता सूची के संक्षिप्त द्वितीय पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा में ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिए दावे व आपत्तियों का निराकरण सावधानी के साथ करें। उनको स्वयं देखें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं।


