केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिल रही है राशि:ध्वनि प्रदूषण की निगरानी के लिए ग्वालियर सहित इंदौर व जबलपुर में बनेंगे 4-4 स्टेशन

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण के बाद अब ध्वनि प्रदूषण की निगरानी के लिए स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रीय शोर प्रबोधन (मॉनिटरिंग) कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में 4-4 स्थानों पर रियल टाइम एंबीएंट नॉइज मॉनिटरिंग स्टेशन (आरटीएएनएमएस) लगाए जाएंगे। स्टेशनके लिए टेंडर प्रक्रिया सितंबर में शुरू कर दी गई है, जिसके इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभय सक्सेना ने बताया कि एक स्टेशन को स्थापित करने में लगभग 15 से 20 लाख खर्च होंगे। इसमें पांच साल का संचालन व संधारण शामिल है। इसके लिए राशि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिलेगा। अभी सिर्फ भोपाल में चार स्थानों पर स्टेशन कार्यरत हैं। जिसके डेटा वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

इन चार श्रेणी के स्थानों पर स्थापित होंगे स्टेशन

  • आवासीय क्षेत्र
  • औद्योगिक क्षेत्र
  • व्यावसायिक क्षेत्र
  • शांति क्षेत्र

नोट: ग्वालियर में अभी स्थान चिन्हित नहीं किए गए हैं।

24 घंटे उपलब्ध रहेंगे प्रशिक्षित डेटा एनालिस्ट

जिस भी फर्म को स्टेशन स्थापित करने का काम दिया जाएगा। वह स्टेशन से प्राप्त होने वाले डेटा के विश्लेषण के लिए प्रशिक्षित एनालिस्ट भी तैनात करेगी। डेटा विश्लेषण का कार्य 24 घंटे किया जाएगा। स्टेशन से डेटा सेंट्रल सर्वर पर भेजा जाएगा, जिसका डिसप्ले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर होगा।

Leave a comment